चेन्नई में चल रहे 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे करुण नायर ने अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. अपने पहली सेंचुरी में ही तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि दुनिया में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पहली ही सेंचुरी में तिहरा शतक लगाया है.

नायर से पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंप्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे. 52 साल साल ऐसा कारनामा करने वाले करुण नायर हैं. इससे पहले दो भारतीयों ने दोहरा शतक लगाकर यह कारनामा किया था.

19 फरवरी 1993 में मुंबई पिच पर इंग्लैंड के ही खिलाफ विनोद कांबली ने पहली सेंचुरी में ही दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. कांबली ने भी पहली ही पारी में 224 रन बनाए थे. विनोद कांबली से पहले 12 मार्च 1965 को दिलीप सरदेसाई ने मुंबई क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे.

करुण नायर भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली ही सेंचुरी में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. करुण नायर का हाइएस्ट स्कोर नाबाद 303 रन हो गया है. अप्रैल 2006 में अपने पहली ही सेंचुरी में ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर जेसन गिलेस्पी ने दोहरा शतक लगाया था. गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए थे.

नायर अपने पहले शतक में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सबसे अधिक नाबाद 365 रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज सर गैरी सॉबर्स हैं. उन्होंने यह कारनामा 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

इसके बाद 1964 में ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंप्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेटर अरूण नायर ने नाबाद 303 रन बनाया.

सिर्फ नायर ने ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में एक और इतिहास रचा है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. भारत ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए सात साल पुराने 726 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन जब भारतीय टीम ने 759/7 (पारी घोषित) की, तो टेस्ट क्रिकेट में यह उनका सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने इससे पहले साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 726/9 (पारी घोषित) का स्कोर सर्वाधिक था. यह चौथी बार है जब भारत ने टेस्ट पारी में 700 से अधिक स्कोर बनाया है.

साल 2010 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पूरी भारतीय टीम 707 रनों में आउट हो गई थी. साल 2004 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 705/7(पारी घोषित) का स्कोर बनाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक पारी में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का जो इतिहास रचा उसके हीरो रहे हैं युवा बल्लेबाज केके नायर, जिन्होंने बिना आउट हुए 303 रन बनाए. उनके अलावा भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 199 रन बनाए. पार्थिव पटेल ने 71, पुजारा ने 16, विराट कोहली ने 15, मुरली विजय ने 29, अश्विन ने 67 और जडेजा 51 रन बनाकर आउट हुए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...