बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का आज 38वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर फैंस रणबीर को बधाई दे रहे हैं. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को फिल्मी हस्तियां भी जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाईयां दे रही हैं.

वहीं फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार आलिया भट्ट के विश करने का था. आलिया ने सुबह से सोशल मीडिया पर रणबीर को जन्मदिन की कोई बधाई नहीं दी थी लेकिन शाम होते –होते उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल ही दिया. जन्मदिन की बधाई देते हुए आलिया भट्ट ने ‘सड़क 2’ फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे 8’  इस तस्वीर में रणबीर कपूर 2 केक के बीच में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश गायिका एवं संगीतकार सोनल प्रधान और टीवी एक्टर कंवर ढिल्लन

आलिया भट्ट ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया मानो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. सिर्फ कुछ ही मिनटों में इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. तो वहीं रिद्धिमा कपूर ने भी आलिया भट्ट की शेयर की हुई तस्वीर पर रेड कलर का हर्ट बनाकर इमोशी शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

happy birthday 8 ❤️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

बता दें कि लॉकडाउन के समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ ही रह रहे हैं. अभी भी दोनों साथ में रहते हैं. अक्सर ये कपल एक साथ आते जाते स्पॉट किए जाते हैं. वहीं रणबीर कपूर की मां  नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा साहनी के साथ स्पॉट कि जाती हैं.

ये भी पढ़ें- बहू से पहले सास हो जाएगी प्रेग्नेंट, इस सीरियल की कहानी है अलग

वैसे इनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा थी कहा जा रहा था कि यह कपल इसी साल शादी करने वाले हैं. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कपल अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे.

ये भी पढ़ें- एरिका फर्नांडिस ने ‘कसौटी जिंदगी 2’ के बंद होने पर दिया ये बड़ा बयान

फैंस को रणबीर और आलिया की जोड़ी खूब पसंद आती है. दोनों ही सबसे ज्यादा क्यूट कपल में गिने जाते हैं. अब देखना है कि कब दोनों सात फेरे लेते नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...