टीवी जगत का सबसे चर्चित शो कसौटी जिंदगी 2 अब बंद होने वाला है. इस शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन अब अचानक यह शो बंद होने जा रहा है. इसे लेकर इस शो के दर्शक उदास भी हैं. हाल ही में इस शो में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस ने एक रिपोर्ट से बात चीत करते हुए अपने बातों को रखने की कोशिश की है.

एरिका ने बात करते हुए कहा की हर अच्छी चीज का अंत होता है. चाहे वो कोई आपका शो ही क्यों न हो  हर नई चीज को लाने के लिए पुरानी चीजों को हटाना पड़ता है. मैं इस बात से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं कि यह शो सालों तक चलेगा या फिर इसे बंद कर दिया जाएगा. हम एक्टर है यह हमारे कंट्रोल में बिल्कुल भी नहीं है. यह सब शो के मेकर्स के हाथ में है. वह कौन सा फैसला कब लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अब कंगना के निशाने पर आई अनुष्का शर्मा , जानें क्या है पूरा मामला

आगे उन्होंने बात चीत करते हुए बताया कि पहले पार्ट में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था दूसरे के मुकाबले हालांकि शो के दूसरे पार्ट्स में उतना ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है. एरिका ने कहा यह भी जरुरी नहीं है कि जो चीज 20 साल पहले बहुत अच्छी चल रही थी वो आज भी अच्छी चले. उस वक्त की ऑडियंस अलग थी और आज की ऑडियंस अलग है. इस तरह शो में बहुत कुछ अलग बदलाव भी हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

?? #prernasharma #kasautiizindagiikay2 #kzk #ericafernandes #ejf #prernasharmaquotes

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बदमाशों की चुंगल में फंस जाएगी नायरा, कार्तिक को बचाने की करेगी हर कोशिश

बता दें कि यह शो 3 अक्टूबर 2020 को ऑफ एयर हो रहा है. हाल ही में एरिका ने अपनी फोटो शेयर करते हुए फैंस को प्रेरणा के किरदार के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि प्रेरणा के किरदार के लिए मुझे ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- आश्रम के बाद अनुप्रिया गोयंका की मर्डर मिस्ट्री “अनकही” 26 सितंबर से “इरोज नाउ” पर

बता दें कि कसौटी जिंदगी 2 साल 2018 सितंबर में शुरू हुआ था. शो में पार्थ समथान अनुराग बासु के किरदार में थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...