चीनी स्मार्टफोन कंपनी आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 3T लॉन्च कर रही है. वनप्लस आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T लॉन्च करेगी. यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा और यह फ्लैगशिप OnePlus 3 का ही अपग्रेडेड वर्जन है.
वनप्लस 3टी को पिछले महीने पहली बार लॉन्च किया था। और अब तक इस फोन को अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में उपलब्ध कराया गया है। इन बाजारों में इस फोन को ओरिजिनल वनप्लस 3 (रिव्यू) से रिप्लेस कर दिया गया है। हालांकि, भारत में ऐसा नहीं होने की उम्मीद है। वनप्लस ने इससे पहले बातचीत में कहा था, ''वनप्लस 3 भारत में बिकता रहेगा।'' इसका मतलब है कि दोनों स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध होंगे।
वनप्लस 3T बहुत हद तक देखने में वनप्लस 3 जैसा ही है। इसके अंदरूनी स्पेसिफिकेशंस अपग्रेड किए गए हैं।
स्मार्टफोन में क्या है खास
नया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.35GHz की है और इसकी बैटरी भी बड़ी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गई है. पिछले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई थी.
इन दो चीजों के अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन कमोबेश OnePlus 3 जैसे ही हैं. यह दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- गनमेटल और सॉफ्ट गोल्ड. इसकी शुरुआती कीमत 439 डॉलर (लगभग 29,782 रुपये) है जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 479 डॉलर (32,495 रुपये) है. उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन आने के बाद OnePlus 3 को बंद कर दिया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन्स
– इस स्मार्टफोन में 6GB रैम है और दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट हैं. एक में 64GB मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
– यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलोजी लगाई गई है, यानी इसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा.
– फुल मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.
– 16+16 मेगापिक्सल कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर दिया गया है . इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है. इसके अलावा इससे टाइम लैप्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है. सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा है जबकि पुराने वाले स्मार्टफोन मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया था.