स्मार्टफोन पर ऑनलाइन गेम खेलना हर दिन आसान होता जा रहा है. युवाओं के बीच इसे बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ गेम को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी खेल सकते हैं.

अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर इन्हें डाउनलोड कर लीजिये और फिर जब भी समय मिले खेलना शुरू कर सकते हैं. तरह तरह के ये गेम टाइमपास के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बहुत बढ़िया हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

रेस ट्रैक पर जब अपनी गाड़ी को फर्राटे से दौड़ाना होता है तो वो सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. जीटी रेसिंग 2 ऐसा ही एक गेम है. अपने टच स्क्रीन फोन पर भी आसानी से ब्रेक लगा सकते हैं या गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा सकते हैं. बस इसका ध्यान रखना है कि गेम में लीन होकर पास की दुनिया को न भूल जाएं.

अगर आप एक दूसरे के साथ आमने सामने की लड़ाई के शौकीन हैं तो शौडो फाइट 2 आपके लिए बढ़िया विकल्प है. इसमें प्राचीन काल की लड़ाइयों का आनंद मिलेगा और आप उस पूरी फ़ौज को आगे के आदेश दे सकते हैं. मोबाइल स्क्रीन पर गेम बेहतर तरीके से काम करता है.

आपका स्मार्टफोन एंग्री बर्ड गेम के बिना अधूरा सा लगता है. एंग्री बर्ड 2 इसका सबसे नया वर्जन है जो आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा.

अगर आप उछलकूद और मारपीट के शौकीन हैं तो रॉबट यूनिकॉर्न अटैक 2 आपको जरूर पसंद आएगा. ये अपने पिछले संस्करण से काफी बेहतर है. मोबाइल पर आपको उछलकूद का पूरा आनंद मिलेगा. युवाओं में इसे काफी पसंद किया जाता है.

जब आप मोबाइल पर ताश खेलना चाहते हैं तो सॉलिटेयर डेक आउट आपके पसंद के मुताबिक होगा. कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले हर शख्स ने ऐसा गेम जरूर खेला होगा. लेकिन अब आप मोबाइल पर भी इसे खेल सकते हैं. ये खेलने में काफी आसान है और अकेले भी खेला जा सकता है.

पहेली वाले गेम अगर आपको पसंद है तो सिंमॉन टैथम पजल में वो सब कुछ मिलेगा जैसा कि आप चाहते हैं. इसमें दिमाग का इस्तेमाल काफी होगा और इसे खेलने में काफी मजा आता है.

हम सभी के भीतर एक वास्तुकार भी छिपा होता है. अगर आप भी ऐसा कुछ सोचते हैं तो सिमसिटी बिल्ट गेम में आप काल्पनिक शहर का निर्माण कर सकते हैं और चूंकि आप शहर के महापौर हैं तो उसके फलने फूलने के लिए आप तरीके तय कर सकते हैं.

बेहतर निर्माण के लिए आपको प्वाइंट मिलेंगे. आप अपने हिसाब से शहर में पार्क बनाकर, पेड़ लगाकर शहर को सजा सकते हैं. ये बेहद आसान है और लुभावना भी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...