मोहाली टेस्ट में हार के साथ ही इंग्लैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. लेकिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज का जुझारूपन ने विराट का दिल जीत लिया. 19 वर्षीय हसीब हमीद ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में टूटी उंगली के साथ करीब 3 घंटे तक बल्लेबाजी की और भारत को पारी के अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी. यह देख विराट ने हमीद की सराहना की.

सीरीज से टेस्ट डेब्यू करने वाले 19 साल के हसीब हमीद अंगुली में चोट के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ कर इंग्लैंड वापस जा रहे हैं. कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इस बात की जानकारी दी.

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में हमीद तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी वह दूसरी पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद 59 रन की पारी खेली. इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. साथ ही कप्तान कुक को सलामी जोड़ी की समस्याओं से भी मुक्त किया था.

विराट ने कहा, मैं हमीद के जुझारूपन से प्रभावित हुआ. इस तरह की चोट के बावजूद टीम की स्थिति को देखते हुए उनका समर्पण देखते ही बनता था. वो निश्चित रूप से भविष्य के सितारा खिलाड़ी हैं.

हमीद के साहस और जुझारूपन को इसलिए सलाम करना चाहिए क्योंकि इस गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने सिर्फ दो दर्दनिवारक गोलियों के साथ करीब तीन घंटे (170 मिनट) तक बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

राजकोट में टेस्ट डेब्यू करते हुए हमीद ने 82 रन की बेहतरीन पारी खेल सबका दिल जीत लिया था. चौथा टेस्ट मुंबई में आठ दिसंबर से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टीम प्रबंधन को कुक का नया जोड़ीदार ढूंढ़ना होगा.

मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में कुक ने जो रूट के साथ सलामी जोड़ी बनाई थी, लेकिन इससे टीम के मध्यक्रम पर असर पड़ा. भारतीय दौरे पर अश्विन के सामने बेबस दिखे बेन डकेट ने बांग्लादेश दौरे में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें मोहाली टेस्ट से बाहर किया गया था. दूसरी तरफ गैरी बैलेंस भी टीम के साथ हैं. हालांकि उन्हें मध्यक्रम का बल्लेबाज माना जाता है. ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड कुक के साथ किसे सलामी बल्लेबाज बनाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...