कोरोनावायरस महामारी की वजह से बहुत कुछ बदल रहा है और  यह बदलाव बॉलीवुड में कुछ ज्यादा ही नजर आने लगा है. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने से पहले फिल्म ” हसीन दिलरूबा”  के निदेशक विनिल मैथ्यू  दिल्ली पहुंच गए थे. क्योंकि उन्हें वहां पर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसे के साथ “हसीन दिलरूबा” की शूटिंग करनी थी. मगर ऐन वक्त पर कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और वह शूटिंग नहीं कर पाए. अब इस बात को 4 माह बीत चुके हैं हालात अभी भी सुधर ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. यूं तो कुछ गाइडलाइंस का पालन करते हुए कम से कम क्रू मेंबर  के साथ की शूटिंग शुरू हो सकती हैं., लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उसमें भी तमाम सुरक्षा उपायों के साथ भी शूटिंग करना आसान नहीं है. यह बात हर फिल्मकार व कलाकार तथा तकनीशियन बेहतर तरीके से समझ रहा है .इसलिए अब फिल्मों की कहानी और कथा में बदलाव के साथ साथ शूटिंग की जगह भी बदलाव किया जा रहा है.

इसी के चलते फिल्म “मुंबई सागा” के निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की बजाय अब मुंबई में ही 15 अगस्त से करने का निर्णय लिया है. तो वहीं सूत्र दावा कर रहे हैं कि निर्देशक विनिल मैथ्यू  भी अब अपनी फिल्म”हसीन दिलरूबा “की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट को लेकर दिल्ली नहीं जाएंगे. फिल्म के निर्माता के अनुसार जब कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में शूटिंग के लिए पूरी यूनिट को मुंबई से दिल्ली ले जाना बहुत ही ज्यादा जोखिम लेने वाला कदम हो सकता है.सूत्रों की माने तो इसी वजह से निर्देशक विनिल मैथ्यू फिल्म की पटकथा में बदलाव करते हुए कहानी कोई ऐसा मोड़ दे रहे हैं ,जिससे आगे  की शूटिंग मुंबई में करना संभव हो जाए. सूत्र यह भी दावा करते हैं कि तापसी पन्नू व विक्रांत मैसे के अभिनय वाली इस फिल्म की शूटिंग  मुंबई में भी 15 सितंबर से पहले शुरू नहीं होगी .इसकी वजह यह है कि अब लेखक ने फिर से कहानी को नया मोड़ देने के साथ नई  पटकथा लिखना शुरू किया है और इसमें कम से कम 2 माह का वक्त जाएगा .उसके बाद निर्देशक विनिल मैथ्यू नियमानुसार  मुंबई में फिल्म सिटी स्टूडियो के संचालक से इजाजत मांगेंगे और तब कहीं शूटिंग के लिए सेट पर जा सकेंगे. बॉलीवुड में भले ही यह चर्चा बहुत गर्म है, मगर इस बारे में फिल्म के निर्देशक विनील  के साथ तापसी पन्नू और विक्रांत मैसेज ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी शख्स इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहता.

 

View this post on Instagram

 

Being Naina Sethi. This picture I clicked while we were shooting for the interval sequence of Badla. First day of shooting with the fierce Amrita Singh. I don’t know if it’s the Sardarni in me or the no holds barred way of life that connected us n it’s so cool to see her so excited n nervous to approach her scenes like a debutant wanting to do her best n listening to the director with the intention to do her best. One of the rare actors who has a very nonchalant depth in her performance. I would’ve loved to click a picture with her that day but she was too busy rehearsing her ‘bhaari’ lines while I didn’t have much to say in the scene and I didn’t want to disturb her??‍♀️ #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह सुसाइड मामले में गलत साबित होने पर कंगना उठाएगी ये बड़ा

जब कि को रोना से बिना डरे निर्देशक राज आशु अपनी फिल्म “वह तीन दिन” की शूटिंग के लिए फिल्म के कलाकारों संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल के साथ बनारस पहुंच चुके हैं, जहां वह 10 दिन रहेंगे.फिल्म की शूटिंग बनारस के अलावा मिर्जापुर जिले के चुनार गांव में भी की जाएगी.

पूरे 4 महीने के बाद शूटिंग के लिए घर से निकलने की चर्चा करते हुए चंदन रॉय सानयाल कहते हैं-“मैं खुद को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं.4 माह बाद घर से निकलकर शूटिंग के लिए पहुंचते हुए मुझे लग रहा है कि मैं एक नई शुरुआत कर रहा हूं. हमारे निर्माता और निर्देशक ने अपनी तरफ से कोरोना से बचाव के सारे सुरक्षित उपाय किए हैं और मैं भी अपनी तरफ से इसका ख्याल रख रहा हूं. मेरे लिए संजय मिश्रा के साथ शूटिंग करना एक खास अनुभव होगा.”

 

View this post on Instagram

 

Getting back to what I started…… 2020 has been very disturbing. For many reasons but the fact remains that time waits for nobody. Or a better way to look at it is, this too shall pass. Remembering this moment when my team won its first tie in PBL after almost everybody thought we r done. Losing back to back was obviously not how any of us imagined it to be. This victory definitely brought that smile on my face but also reassured that bad times don’t last n if you hang on to hope and positivity you are bound to see a successful tomorrow. Have seen countless ups n downs in everything I tried to attempt in life but trust me the success tastes sweetest after you have had a taste of failure. Big hug n a bigger smile to sail through this time. ❤️##Throwback #QuarantinePost #Archive

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें-मुंबई छोड़ पहाड़ों में टाइम बिता रही हैं ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक, शूटिंग करने

ज्ञातव्य है कि फिल्म “वह तीन दिन “की कहानी स्लाइस आफ लाइफ है. इसकी कहानी एक कृपा चालक और उस वक्त सवार यात्री के बीच होने वाली बातचीत है. इस फिल्म में रिक्शा चालक के किरदार में संजय मिश्रा और यात्री की भूमिका में चंदन राय सान्याल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...