'बिग बाजार' ने SBI के साथ मिलकर देशभर में अपने 260 स्टोर्स पर मिनी एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू की है. यह कदम तब उठाया गया जब 500 और 1,000 के नोटों के बंद होने के बाद व्यवसायों में मंदी आ गई. फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने ट्वीट किया, 'गुरुवार से कोई भी बिग बाजार में डिबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकाल सकता है.'

यह कदम मार्केट और अन्य जगहों पर सेल बढ़ाने के लिए सार्थक साबित होगा. उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा मिल रहा है और इससे कैश की आदत कम हो जाएगी. इससे डिजिटल पेमेंट बढ़ जायेंगे.

नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हालांकि बैंकों का दावा है कि धीरे- धारे ये कतारें छोटी हो रही हैं. कैश की किल्लत को दूर करने के लिए पहले पेट्रोल पंप पर कैश देने का फैसला किया गया और इसके बाद बिग बाजार में भी यह कदम उठाया जा रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...