क्या आप जानते हैं करीना कपूर यानि बेबो ने अपनी शादी में शर्मिला टैगोर का वही शरारा पहना था जो सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी के दिन पहना था और पटौदी परिवार की परंपरा को निभाया था. बालीवुड की इसी तर्ज पर चलते हुए आज की युवतियों को भी पुरानी साड़ियों और लहंगों को रीसाइकल करके नया रूप देना और उसे पहन कर फ्लौंट करना खासा भा रहा है. इससे भावनात्मक जुडाव तो झलकता ही है, साथ ही पुराना फैशन धरोहर के रूप में भी जीवित रहता है. अगर फैशन डिजाइनरों की मानें तो मां, दादी या सास के लहंगे को अपनी शादी में पहनने का चलन आजकल फैशन में है.
बचपन से आपको अपनी मम्मी दादी या नानी की बनारसी साड़ी या लहंगा पसंद था तो आप अपनी शादी में उन साड़ियों का रिवैम्प करा कर नया लुक देने के साथ साथ अपने रिश्तों के साथ भावनात्मक जुडाव को भी मजबूत कर सकती हैं.
लहंगों की रीडिजाइनिंग
फैशन डिजाइनर मीनाक्षी सभरवाल का कहना है कि महिलाएं पुराने लहंगे को ही फिर से नए तरीके से तैयार करवा रही हैं. अगर फेब्रिक की बात करें तो ब्रॉकेड, टिशू, चंदेरी, शिफॉन व जार्जट के लहंगों पर बेहतरीन काम करवा कर उन्हें खूबसूरत बनाया जाता है. इन पर गोटा लेस, सोने, चांदी व कलर्ड स्टोंस को लगाकर खूबसूरत लुक दिया जाता है.
आइये जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप आप अपनी माँ या दादी की पुरानी साड़ी या लहंगे को नया रूप दे सकती हैं –
· लहंगे का बॉर्डर चेंज कर इसे नया लुक भी दे सकती हैं. जैसे मैचिंग चोली के बजाय पोंचू, शर्ट या कॉन्ट्रास्ट कलर ट्राय करें, इससे एजी लुक मिलेगा.
· कांजीवरम और बनारसी साड़ियों से खूबसूरत अनारकली बनवा सकती हैं. इससे आपकी साड़ी को नया लुक भी मिलेगा और इसे पहनना भी आसान हो जाएगा.
· आप अपनी मां या दादी की प्लेन सिल्क की साड़ी का गाउन भी बनवा सकती हैं और रिसेप्शन या संगीत में पहन सकती हैं.
· अगर साड़ी का बॉर्डर घिस गया है या फट गया है तो उस पर नया बॉर्डर लगवाया जा सकता है अगर आप दिल्ली में रहती हैं तो चांदनी चौक का किनारी बाज़ार स्टाइलिश बॉर्डर के लिए परफेक्ट हब है. बॉर्डर चेंज के बाद साड़ी का रूप बिलकुल निखर जाएगा, यानी साड़ी बिलकुल नई जैसी हो जायेगी और ऐसी साड़ी आपको बाज़ार में कहीं नहीं मिलेगी. अगर साड़ी का बीच का हिस्सा कट या फट गया है तो आप उस जगह पर कंट्रास्ट कलर का जोर्जर्ट या शिफोन का फेब्रिक लगवा सकती हैं इससे आपकी साड़ी डिजाइनर हो जायेगी.
एक्सपेरिमेंट करें : शादी के टाइम आप अपनी मां के लहंगे को क्रॉप टॉप या कॉर्सेट के साथ पहन कर इंडो वेस्टर्न लुक पा सकती हैं. आप चाहें तो लहंगे को आप शीयर जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं. इससे लहंगे को नया लुक मिलेगा.
लहंगे को बनाएं अनारकली : आप अपनी मां के लहंगे या चोली से अनारकली भी बनवा सकती हैं. इसके लिए मनपसंद फैब्रिक को लहंगे के घेरे के साथ सिलवा लें. ऐसे ही अगर आपके पास कोई पुरानी लेकिन स्टाइलिश चोली है तो आप उसके साथ मनचाहे फेब्रिक को जुड़वां कर अनारकली बनवा सकती हैं.
बनारसी साड़ी का हैवी दुपट्टा : आप अपनी मां की बनारसी साड़ी का हैवी दुपट्टा बनवा सकती हैं और प्लेन स्कर्ट या सलवार सूट के के साथ पेयर सकती हैं, ऐसा करने से आपके पैसे भी बचेंगे और नया व एक्सक्लूसिव लुक भी मिलेगा. दुपट्टे स्ट्रेट फिट वाले सूट, अनारकली, या फिर पटियाला सलवार-कमीज़ सभी के साथ बखूबी जंचते हैं.
लेटेस्ट कलर इन ट्रेंड : दुलहन यानी लाल रंग अब यह सोच आउट ऑफ़ ट्रेंड हो गयी है. यानी लाल रंग की अब कोई बंदिश नहीं रह गई है, अब लड़कियां नए-नए रंग आजमा रही हैं. आज की दुल्हन पेस्टल रंग जैसे हल्के गुलाबी, सी ग्रीन , क्रीम रंग या गाढ़े नारंगी रंग भी कॉंफिडेंटली कैरी कर रही हैं .
लाइट वेट नेट लहंगे : भारी भरकम लहंगों की जगह अब लाइट वेट नेट और वेलबेट के लहंगों ने ले ली है. ये लाइट वेट होने से काफी पसंद किए जा रहे हैं. नेट लहंगे डार्क कलर और लाइट दोनों ही कलर कॉम्बिनेशन के साथ मौजूद हैं. लाइट पिंक, पर्पल, क्रीम के साथ यलो, ब्लू, ग्रीन रेड आदि कलर कॉम्बिनेशन के नेट के लहंगे युवतियों के आकर्षण का केंद्र हैं. ये स्टाइलिश लुक और डिजाइनर होने के कारण काफी खूबसूरत लुक और जुदा अंदाज देते हैं.