देश के उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पीछे कई खूबसूरत यादें फैमली और फैंन्स के लिए छोड़ कर चले गए है.
सुशांत सिंह का पूरा जीवन बहुत ही ज्यादा इंस्पिपरेशनल रहा है. उनके बचपन से लेकर अब तक का जीवन देखा जाए तो हर मोड़ पर कुछ न कुछ नया हुआ है.
सुशांत सिंह अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग छोड़कर डांस क्लास ज्वाइन किया था. सुशांत मेकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान के इन दो करीबी लोगों ने भी डिलीट किया ट्विटर
थिएटर करते-करते सुशांत सिंह राजपूत को एकता कपूर के सीरियल किस देश में है मेरा दिल में काम करने का ऑफर मिल गया था. सुशांत सिंह ने इस सीरियल में छोटा सा किरदार निभाया था. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत को सीरियल पवित्र रिश्ता में बतौर लीड रोल में लॉन्च किया गया. जिसमें उनके किरदार का नाम मानव था और उनके साथ थी अर्चना के किरदार में अंकिता लोखड़े .
बाद में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. पूरी दुनिया के सामने अपनाया था.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, ऐसे दी
लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. सुशांत की पहली फिल्म ‘काय पो छे’ थी इस फिल्म में लोगों ने खूब पसंद किया था. सुशांत सिंह को इसके बाद लगातार फिल्म के कई ऑफर आने लगे.
सुशांत का नाम हर घर में लोकप्रिय हो गया था. सुशांत अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी खूबसूरत यादों को फिल्म मेकर निखिल आनंद जल्द ही पर्दे पर लाने की तैयारी में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम ने दी सुशांत को अब तक की सबसे बड़ी श्रद्धाजंली, अमर कर दिया
खबर है कि निखिल आनंद इस सुशांत की बॉयोपिक को साल 2022 में पर्दे पर सभी के सामने लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.