कोरोना वायरस के समय में हर कोई घर के अंदर पैक है. इस दौरान लोग अपने खास दिन को घर में रहकर ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी जगत के मशहूर कपल अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के बारे में…

हाल ही में दोनों ने अपनी सातवी सालगिरह मनाया है. जिसको उन्होंने अपने घर पर ही मनाया लेकिन डेकोरेशन देखकर आप यह नहीं कह सकते कि यह किसी रेस्तंरा से कम लग रहा है.

अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने बेटे अयान और पत्नी नेहा स्वामी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

 ये भी पढ़ें- ICU में भर्ती एक्टर आशीष रॉय ने फेसबुक पर मांगी मदद


सातवी सालगिरह पर अर्जुन अपनी पत्नी नेहा से प्यार का इजहार करना नहीं भूले हैं. अर्जुन ने सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है शादी की सालगिरह मुबारक हो हम दोनों की जीवन में ऐसे खुशियां बनी रहे.

 

View this post on Instagram

 

7 years ❤️ . @nehaswami …

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

ये भी पढें-लॉकडाउन में पति के साथ मिलकर ये काम कर रही है दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर

आगे लिखते है कि अब तो हमने कोरोना जैसी महामारी भी साथ में देख लिया हैं. आगे भी हर वक्त तुम साथ खड़े रहना. और ऐसे समय में तुमने मेरा साथ दिया उसके लिए अवार्ड देना चाहता हूं.

इसके लिए मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिसने मेरे इस दिन को खास बनाया है. नेहा और अर्जन का एक बेटा है अयान जो बेहद क्यूट है अर्जुन कई फेमस सीरियल में काम कर चुके हैं तो वहीं नेहा अपने घर को संभालती हैं. दोनों की बॉन्डिंग देख कर लोग उदाहरण देते हैं. दोनों साथ में बेहद खुश नजर आते हैं. दोनों सादी से पहले से एक दूसरे को जानते थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...