कोरोना नें दुनियां भर में तमाम बदलाव लाने का काम किया है. भारत भी इससे अछूता नहीं हैं यहाँ भी कोरोना के चलते लॉक डाउन लगाया गया है जिसका तीसरा चरण ख़त्म होने को है और चौथे चरण की घोषणा भी की जा चुकी है.
इस लॉक डाउन नें हर तरह के उद्योगों को प्रभावित किया है. तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इससे कैसे अछूती रह पाती. देश में बॉलीवुड से लेकर साऊथ और भोजपुरी से लेकर पंजाबी, मराठी व रीजनल भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार फ़िल्में कोरोना के कहर के ख़त्म होने व लॉक डाउन के समाप्त किये जाने की घोषणा का इंतज़ार कर रहीं है. जिससे फिल्म उद्योग को फिर से पटरी लाया जा सके.
इसी बीच बॉलीवुड से कुछ बड़े एक्टर्स और बड़े बजट वाली फिल्मों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किये जानें की कवायद भी शुरू कर दी गई है. क्योंकि बॉलीवुड का करोड़ों रुपया फिल्मों की रिलीजिंग के रुक जानें से फंसा हुआ है.
Advance mein aapko book kar rahe hai!
Gulabo Sitabo premieres this June 12 only on @PrimeVideoIN aa jaana fir, first day, first stream karne#GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime @SrBachchan @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/OdkWRkCPsC— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 14, 2020
ये भी पढ़ें-Ranbir को दूल्हा बनते देखना चाहते थे ऋषि कपूर, सादगी से करना चाहते थे
इस सब के बीच डिजिटल प्लेटफार्म पर जिस बड़ी फिल्म के रिलीज किये जाने की घोषणा की गई है वह इस सदी के महानायक अमिताभ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ है. इस फिल्म का उनके फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे. इस फिल्म को इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन लॉक डाउन के चलते सिनेमा हालों के खोले जाने पर पाबंदी और लोगों के घरों से निकलने पर लगाए गए पाबंदी के चलते इसकी रिलीजिंग टाल दी गई थी.
लेकिन अब ‘गुलाबो सिताबो’ को फिल्म से जुड़े लोगों नें इसे ऑनलाइन रिलीज किये जाने की घोषणा की है. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किये जाने की घोषणा की गई है. फिल्म के प्रीमियर की तिथि 12 जून को निर्धारित की गई है.
T 3531 – Ek izzatdaar janaab aur uske anokhe kirayedar ki kahaani ..
Gulabo Sitabo premieres June 12 only on @PrimeVideoIN! #GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime@ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/DQo4Xy3g2q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
इस फिल्म को रिलीज किये जाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और लिखा है “फिल्म इंडस्ट्रीज़ में शामिल हुए 1969 से 2020 तक 51 साल हो गए.. कई बदलाव और चुनौतियाँ देखीं .. अब एक और चुनौती.
ये भी पढ़ें-नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स बढ़ें, कई आर्टिस्ट को छोड़ा
मेरी फिल्म गुलाबो सिताबो के डिजिटल रिलीजिंग. 12 जून अमेज़ॅन प्राइम 200+ देश .. यह अद्भुत है” एक और बदलाव का हिस्सा बनने के लिए शामिल किया गया.इसके पहले उन्होंने एक और पोस्ट किया है और लिखा है “ एक इज्जतदार जनाब और उनकेअनोखे किरायेदार की कहानी ‘गुलाबो सिताबो’ शुजित सरकार के निर्देशन में बनाई गई है. फिल्म की स्टोरी और डॉयलाग जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. फिल्म के निर्माता रोनी लाहिरी और शील कुमार हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अविक मुखोपाध्याय नें की है.
T 3531 -Joined Film Ind., in 1969 .. in 2020 .. its 51 years !! .. seen many changes and challenges .. NOW another CHALLENGE ..
DIGITAL RELEASE of my film GULABO SITABO !!
June 12 Amazon Prime 200+ country’s .. THAT IS AMAZING !
Honoured to be a part of yet another change pic.twitter.com/ccH2Qxh92D— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
फिल्म की लेखिका राइटर जूही चतुर्वेदी नें विक्की डोनर’, पीकू और अक्टूबर जैसी सफल फिल्मों का लेखन भी किया हैं. फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में उन्होंने एक किराएदार और मकान मालिक के बीच होने वाली तकरार और लड़ाई को लेकर कहानी गढ़ी है. इस फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक. कहानी की पृष्ठभूमि लखनऊ की है.वहीँ लॉकडाउन की वजह से हो रहे फिल्म इंडस्ट्री के नुकसान को देखते हुए ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज किये जाने के भी कयास लगाए जा रहें हैं.