अब वह समय बीत गया जब लोगों के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना ही एकमात्र विकल्प था. इंटरनैट के इस युग में उच्च शिक्षा प्राप्त करना बहुत सरल और सहज है. बिना किसी भागदौड़ और परेशानी के सिर्फ कुछ घंटे की पढ़ाई रोज कर के आप अपनी पसंद की डिग्री हासिल कर सकते हैं, वह भी विश्व के किसी भी कोने में बैठ कर औनलाइन ऐजुकेशन के माध्यम से. औनलाइन ऐजुकेशन सब के लिए फायदेमंद है. लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, तो आइए, देखते हैं औनलाइन ऐजुकेशन के दोनों पहलुओं को :
औनलाइन शिक्षा परंपरागत शिक्षा से सस्ती
औनलाइन ऐजुकेशन में बचत ही बचत है, क्योंकि न तो रोज कालेज जाने का खर्च होता है और न ही तरहतरह की फीस देनी पड़ती है. साथ ही पढ़ाई के साथ होने वाले घूमनेफिरने, खानेपीने के अनावश्यक खर्च से भी राहत मिलती है.
सुविधा और सहजता
अगर आप फुलटाइम जौब कर रहे हैं या फिर आप को घर के कामों से ही फुरसत नहीं मिलती है तो औनलाइन ऐजुकेशन आप के लिए ही है, क्योंकि इस में मुश्किल से एक सप्ताह में 10-12 घंटे का समय देना पड़ता है जो कामकाजी लोगों के लिए निकालना असंभव नहीं होगा.
समय अनुसार परिवर्तन
औनलाइन शिक्षा में लकीर के फकीर की तरह पुराने और रटेरटाए विषय नहीं पढ़ने पड़ते बल्कि उन में समय की मांग को देखते हुए परिवर्तन किया जाता है.
वर्तमान में भविष्य की तैयारी
औनलाइन ऐजुकेशन उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ाती है, आप सबकुछ एक डिजिटल तकनीक से समझते हैं. किसी भी प्रश्न के उत्तर के लिए आप को अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता. इंटरनैट सब को एकसाथ जोड़ कर रखता है यानी वर्चुअल तकनीक ने जमीनी दूरियां मिटा दी हैं.
अपनी स्किल रखें अपटूडेट
परंपरागत शिक्षा में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में एक बार डिग्री मिल जाने के बाद भी अपने ज्ञान को निरंतर आगे बढ़ाना एक मुश्किल काम है और यहीं पर औनलाइन ऐजुकेशन आप की मदद करती है आप को अपटूडेट रखने में. लेकिन इन विशेषताओं के बावजूद औनलाइन ऐजुकेशन की कुछ सीमाएं हैं जो इस प्रकार हैं :
अनुभव की कमी
जब आप कालेज जाते हैं तो वहां सब के साथ मिल कर पढ़ाई करते हैं, चीजें शेयर करते हैं. रिलेशन मैंटेन करते हैं जो पढ़ाई के साथसाथ बहुत जरूरी है, लेकिन औनलाइन ऐजुकेशन में यह संभव नहीं है.
नैटवर्क का न होना
जब आप रोजाना कालेज जाते हैं, तो आप का वहां लोगों से एक अलग रिलेशन मैंटेन होता है, जिस में कालेज के प्रोफैसर्स से ले कर स्टूडैंट्स तक होते हैं जो कालेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी आप के लिंक में रहते हैं और आप के काम भी आते हैं, लेकिन औनलाइन ऐजुकेशन में ऐसा संभव नहीं है.
हर पढ़ाई के लिए उपयुक्त नहीं
जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, दंत चिकित्सा, नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में अनुभव हासिल करने के लिए आप को कुछ सुविधाओं और उपकरणों की आवश्यकता होगी, जो औनलाइन ऐजुकेशन के साथ संभव नहीं है.
नौकरी में मुश्किल
औनलाइन ऐजुकेशन ज्यादा चलन में न होने के कारण डिग्री मिलने के बाद भी शायद आप को नौकरी आसानी से और अच्छी न मिले, अभी भी बहुत से नियोक्ताओं के लिए ऐसी डिग्री की कोई अहमियत नहीं है और वे ऐसे डिग्रीधारियों को नौकरी देने में भी कोई रुचि नहीं दिखाते.
शारीरिक और मानसिक तनाव
लगातार कई घंटे तक कंप्यूटर पर काम करने का असर बुरा ही होता है और वह तनाव और शारीरिक कमजोरी के रूप में सामने आता है, लोगों में बेचैनी, चिड़चिड़ापन और झुंझलाहट के कारण परेशानियां बढ़ जाती हैं जो पढ़ाई में भी बाधा डालती हैं.