टीवी जगत के क्यूटेस्ट कपल में पूजा बेनर्जी और कुणाल वर्मा का नाम आता है. 15 अप्रैल को कुणाल और  पूजा देश के गंभीर हालात को देखते हुए दोनों ने अपनी शादी का फैसला सादगी से करने के लिए लिया है.

पहले इन दोनों का प्लान था कि दोनों अपनी शादी बेहद धूमधाम से करेंगे, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए दोनों के परिवार वालों ने कोर्ट मैरेज करने का फैसला लिया है. शादी में कोई ताम झाम नहीं होगा.

कुणाल ने बातचीत के दौरान बताया है कि हम उम्मीद करते हैं कि 15 अप्रैल को हमारी शादी फिक्स हो जाए लेकिन यह सब लॉकडाउन पर निर्भर करता है. देखते है आगे क्या होगा.

ये भी पढ़ें-coronavirus से हुई डॉक्टर की मौत तो इस एक्टर को नवजात बेटे के साथ

आगे उन्होंने कहा अगर कुछ नहीं हो पाया तो हम अपनी शादी को 10 दिन आगे बढ़ा देंगे. हो सकता है तब तक हालातों पर कुछ काबू पाया जा सके.

कुणाल ने बताया मेरी मां सबसे ज्यादा इस शादी के लिए उत्साहित थी, अब वो थोड़ी सी परेशान है कि जैसा सोचा था चीजें वैसी नहीं हो पाएंगी. उन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर जमकर शॉपिंग कि थी. वह मुझे घोड़ी पर चढ़ते हुए देखना चाहती थी. अब थोड़ी उदास है. उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Jai Mata di

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

मेरा भी दिल बहुत ज्यादा दुख रहा है लेकिन क्या कर सकते हैं. हम शादी का ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते हैं. पूजा और मैं सोलमेट हैं. अब शादी में ज्यादा देर करने की जरुरत नहीं है.

अब देखते है कि आगे क्या होता है. उम्मीद है भगवान की कृपा से सबकुछ अच्छा होगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...