एक्टर अक्षय कुमार कि पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. अदाकारा ने बताया सुबह उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जिस वजह से उनके पति अक्षय उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए.
आगे ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया वह डॉक्टर के पास कोरोनावायरस की वजह से नहीं गई है उनके पैर में दर्द था इसलिए वह डॉक्टर के पास गई थी. वीडियो में अक्षय कुमार को ड्राइव करते हुए दिखाया गया है. बता दें यह घटना सुबह 10.30 बजे की है.
हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद अक्षय के फैंस हैरान हो गए थें. तभी ट्विंकल ने इन सभी बातों का खुलासा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि ज्यादा हैरान होनी की जरुरत नहीं है.
Deserted roads all the way back from the hospital. Please don’t be alarmed, I am not about to kick the bucket because I really can’t kick anything at all! #sundayshenanigans pic.twitter.com/AMx5PhnVO2
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 29, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ दिनों पहले अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह पीएम के एयर फंड के लिए 25 करोड़ रुपये दान दे रहे हैं.
इस ट्वीट के बाद वरुण धवन ने भी ट्वीट कर बताया था कि वह भी अपनी तरफ से 55 लाख रुपये दान दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें वरुण धवन ने अपनी तरफ से 30 लाख रुपये एयरफंड में दान दिए हैं.
बाकी के पैसे वरुण मुख्यमंत्रीकोष में दान देने जा रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज का इंतजार कर रही है.
यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
इसके अलावा अक्षय कुमार और भी कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इन दिनों के हालात को देखते हुए अक्षय कुमार सहित बाकी अन्य अभिनेता और पूरे देश की जनता अपने –अपने घरों में लॉकडाउन है.