वो कहते है न देर है लेकिन अंधेर नहीं. कुछ वैसा ही हुआ निर्भया केस में भी. सात साल के लंबे इंतजार के बाद आज सुबह 5.30 मिनट पर निर्भया के दोषियों को फांसी दे दी गई है. इस फैसले का जश्न पूरा देश मना रहा है. वहीं कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी इस फैसले पर अपने-अपने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं. आइए जानते हैं उनका क्या कहना है.

अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि मेरा प्यार और दुआं निर्भया के माता-पिता के साथ हमेशा से है. मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं. आखिर कर फैसले का इंतजार खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-bigg boss contestent सना खान का आया बयान,एक तरह का किरदार

अभिनेत्री प्रीती जिंटा का कहना है कि अगर निर्भया के दोषियों साल 2012 में फांसी पर चढ़ा दिया गया होता तो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम हो सकते थे. खैर इस फैसले के लिए मैं सरकार को शुक्रिया अदा करती हूं.

एक्ट्रेस पासी पन्नू का कहना है कि फाइनली निर्भया के दोषियों को सजा मिली. अब निर्भया की मां आशा देवी चैन से सोएंगी.

बता दें,निर्भया की अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फांसी के बाद वह चैन की नींद लेगी. असली न्याय आज मिला है.

ये भी पढ़ें-Coronavirus :कोरोना पर आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, बांटा गरीबों का

करीब चार के लंबे इंतजार के बाद निर्भया के दोषियों को सजा मिली है. इस फैसले का जश्न पूरा देश मना रहा है. निर्भया के चारों दोषि मुकेश सिंह, अक्षय कुमार, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को सुबह 5.30 बजे पवन जल्लाद से फांसी पर चढ़ा दिया.

फांसी के बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी. वहीं निर्भया के मां-पापा के आंखों में अलग सी खुशी नजर आ रही थी. साथ ही कोर्ट के बाहर जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...