बारीकी से की जाने वाली लकड़ी की नक्काशी को देखते ही खूबसूरती और कलाकारी की बेमिसाल तस्वीर उभरकर आती है.वुड कार्विंग को अमूमन पारम्परिक साज-सज्जा के संदर्भ में देखा जाता है, मगर आज के दौर में इसे कंटेम्पररी और काफी ट्रेंडी माना जा सकता है.थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों और अपने यहां केरल में नक्काशीदार टीक वुड के मकान आम चलन में रहे हैं. हालांकि पूरा मकान ही वुड कार्विंग से सजाना काफी महंगा पड़ता है. इस लग्जरी को बनाने और मेंटेन करने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.ऐसे में होम मेकर्स विकल्प के तौर पर पूरे घर की बजाय घर के कुछ खास हिस्सों को ही वुड कार्विंग से सजाते हैं. फिर चाहे, ये हिस्से घर के इंटीरियर में शामिल हों या फिर एक्सटीरियर में, वुड कार्विंग से सजे इन हिस्सों की खूबसूरती देखते ही बनती है.

* मोल्डिंगमोल्डिंग हर तरह के वुडन होम डेकोर का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. ये मोल्डिंग कई तरह के होते हैं, जैसे : क्राउन मोल्डिंग, फ्रीज मोल्डिंग और पैनल मोल्डिंग। छत और दीवारों को जोड़ने वाली जगह पर क्राउन मोल्डिंग का प्रयोग किया जाता है. इसी तरह, फ्रीज मोल्डिंग से दीवार के तकरीबन तीन से चार फीट के हिस्से को कवर किया जा सकता है. यह दीवारों को निहायत खूबसूरत लुक देता है. इसी तरह, पेनल मोल्डिंग को दीवार के निचले हिस्से पर यूज किया जाता है. आप जिस भी तरीके से चाहें, लकड़ी को ढालकर इन्हें विभिन्न आकार दे सकते हैं. लकड़ी की कलाकारी से तैयार ये मोल्डिंग घर के इंटीरियर में बहुत सी जगहों पर यूज किए जा सकते हैं, जैसे- कमरे में लगाए गए पिलर्स के ऊपर, दीवारों पर तीन से चार फीट नीचे तक, यही नहीं खिड़कियों के किनारों पर भी. खिड़कियों के ऊपर और नीचे दोनों जगह वुड मोल्डिंग और कार्विंग से इन्हें अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है.आजकल वुडन इंटीरियर की बढ़ती मांग को देखते हुए सोलिड वुड की बजाय एमडीएफ का यूज ज्यादा होता है.यह आपके इंटीरियर पर होने वाले खर्च को भी काफी कम कर देता है.साथ ही इस मैटेरियल को पॉलिश के जरिए रीयल वुड का लुक दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-एक और मित्र

 * फर्नीचर नक्काशीदार वुडन फर्नीचर को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है.इसे मार्केट में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है.टेबल, चेयर्स, बेड, साइड टेबल, डेस्क के किनारे, दरवाजों के किनारे और टेबल पर रखे जाने वाले शो पीसेज भी वुड कार्विंग के हों, तो घर की सजावट में वे चार-चांद लगा देते हैं। घर में झूले या आराम कुर्सी को भी इंटीरियर के लिए रखा जा सकता है. इनके लिए टीक और शीशम के पेड़ों की लकड़ी यूज की जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...