क्या आप अकेले है? मुझसे दोस्ती करोगे ? इस तरह के प्रश्न आपके लिए भारी पड़ सकता है. जी हां अगर आपका उत्तर हां होता है, आप चंद लोगों से दोस्ती कर अपने अकेलेपन और गम को बाटना चाहते हैं, तो यह सब आप पर भारी पड़ सकता है. जरा सोच समझ कर जवाब दीजियेगा हो सकता है ,एक जिज्ञासा आपको परेशान करने के लिए काफी हो सकता है. जी हां यह सच है. कई अखबारों के विज्ञापन में,साइबर दुनिया के कई साइडों पर लगे विज्ञापन एवं आपके मोबाइल पर आया कोई सन्देश आपके अकेलेपन को दूर करने के लिए नहीं होता, बल्कि इनका उद्देश्य एक निश्चित योजना के नाम पर लोगों को लूटना होता है. दोस्ती के पावन रिश्ते को ये अपने व्यवसाय का रूप दे कर आधुनिक काल में दोस्ती के बदलते स्वरुप का कुछ हद तक चित्रण करने कि कोशिश कर रहे है. तो जरा संभल कर अकेलेपन को दूर करने कि कोशिश कीजियेगा .
दोस्ती के नाम पर बहुत कुछ
फ्रेंडशिप क्लब पश्चिमी सभ्यता के तर्ज पर मुझसे दोस्ती करोगे के मूल मंत्र पर आधारित दोस्ती समूह नाम से स्पष्ट रूप से दोस्ती के लिए समर्पित दिखने वाले यह क्लब लोगों को दोस्ती करने के अलावा बहुत कुछ करता है. रोजाना समाचार पत्रों में छपने वाले वर्गीकृत विज्ञापन में कई फ्रेंडशिप क्लबों का जिक्र रहता है. अगर आप ध्यान से इस विज्ञापन पर नजर डालें, तो कुछ इस तरह की लाईने आराम से देखने कों मिल ही जाती है. फ्रेंडशिप क्लब, महिलाएं नि संकोच संपर्क करें, 100 प्रतिशत गारंटेड फ्रेंडशिप’’. फ्रेंडशिप क्लब हमारे यहां किसी भी उम्र की युवतियां फोन करें और किसी भी उम्र के युवक,युवती के साथ दोस्ती करें एवं साथ ही कमाये 4500 से 5000 तक, सानिया, लता, मोना, लव, लाइफ आदि जैसे कई फ्रेंडशिप क्लबों के नाम रोज पढऩे को मिल ही जाता है. लेकिन दोस्ती के नाम पर चलाये जाने वाले इस क्लब में दोस्ती के नाम पर बहुत कुछ होता है, ठगी और गर्म गोस्त का गोरख धंधा कों बढ़ावा देना एन क्लबों का मूल उद्देश्य बन चुका है.
ये भी पढ़ें- सिरकटी लाश का रहस्य
अगर आप इन क्लबों में फोन करते है, तो आपसे दोस्ती के नाम पर इस क्लब में शामिल होने को कहा जाता है. पहले बात होती है, दोस्ती के प्रकार की, जी जनाब दोस्ती के प्रकार बोले तो आपको कैसा दोस्त चाहिए . आप दोस्त के साथ केवल बात करना चाहते है या बात करने के अलाव आपको उनके साथ घूमना है या फिर दोस्ती के नाम पर केवल मौज-मस्ती करनी है. जब आप इन प्रकारों में किसी एक कों चुन आगे बात करते है तों बात आती है, महिला मित्र के उम्र की. जब पूरी बात तय हो जाती है ,तों आपको इस क्लब में रजिस्ट्रेशन करना कों कहा जाता है. रजिस्ट्रेशन शुल्क आपके द्वारा चुने गए प्रकार और उम्र पर निर्भर रहता है, रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 – 3500 तक हो सकता है. अगर आप एक बार गलती से इन क्लब का सदस्य बनाने का मन बना कर रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा कर देते है, तो आप बुरी तरह फस चुके होते हैं. दिल्ली के राजीव बताते है कि इन क्लबों का दोस्ती के नाम पर ठगी तब तक नहीं रुकती ,जब तक आप नही खुद संभल जाते .
( क्या आपको आपका अकेलापन ज्यादा परेशान कर रहा है, कहीं आपके जहन में नए मित्र बनाने की बात तो नहीं कौंध रही, अगर ऐसा है तो मित्रता का लोभ देने वाले आकर्षक विज्ञापनों से बचें, ये विज्ञापन आपके लिए घातक हो सकते हैं.)
ये भी पढ़ें- सास अच्छी तो बहू भी अच्छी
उत्तर प्रदेश के रहने वाले सोनू इन क्लबों के मायाजाल में एक बार फस चुके है, सोनू बताते है कि दोस्ती के नाम पर चलने वाले अधिकतर क्लब ठगी का काम करते है. दोस्ती के नाम पर मैं भी एक बार इन क्लबों का शिकार बन चुका हूं. सोनू अपने उस गलती को जिन्दगी भर नही भूल पायेंगे . सोनू कहते है कि उस दिन ना जाने मुझे क्या हुआ कि मैंने समाचार पत्र से नंबर लेकर फोन किया और दोस्ती के लिए मैंने 3000 एक निजी बैंक खाते में जामा भी कर दिया. जब तक मै कुछ समझा पता बहुत देर हो चुकी थी . लुभावनी बातों और झूठे वादों का सच आखिरकार मेरे सामने आ ही गया. उनके अनुसार बताये गए रकम अदा करने के बाद तय समय तक मैंने इंतजार किया, लेकिन किसी का कोई फोन नही आया. तब एक दिन मैंने उन नम्बरों पर संपर्क करना चाहा तो कोई नंबर नही मिला. तस्वीर साफ थी सोनू ठगी का शिकार बन चुका था. सोनू ने उस नंबर और खाते का पत्ता किया दोनों ही गलत नाम पर पत्ते पर थे, यानि पूरी तरह फर्जी धंधा का कारोबार. सोनू के तरह ना जाने कितने नवयुवक जोश में आकर इन क्लबो में फोन करते होगे और ना जाने कितने लोग इनका शिकार बनते होगे. तों दोस्तों जरा संभल रहे इन क्लबों से.