हर महिला की ख्वाहिश होती है बेदाग और निखरी त्वचा पाना. आज की व्यस्त जिंदगी में कोई कामकाजी हो या गृहिणी, ब्यूटीपार्लर के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है. शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो तो महिलाओं को औफिस से सीधा ब्यूटीपार्लर का रुख करना होता है, जहां महिलाएं फेशियल, क्लीनअप की मदद से चेहरे पर जमी हुई गंदगी को क्लीन करवाती हैं. समय निकाल कर महिलाएं ब्यूटीपार्लर चली भी जाती हैं, तो घंटों बैठने के बाद भी उन के चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो नहीं आ पाता. ऐसे में बिना ब्यूटी पार्लर जाए चेहरे पर निखार चाहती हैं तो मार्केट में मौजूद फेस शीटमास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से न सिर्फ आप का चेहरा आसानी से क्लीन हो जाएगा, बल्कि डैड स्किन भी निकल जाएगी. साथ ही, यह शीट ब्लैकहैड्स, व्हाइटहैड्स को भी आसानी से रिमूव कर देगी.

फेस शीटमास्क कौटन की शीट से बना होता है. यह शीट सीरम में भीगी होती है जो चेहरे को निखारने में मदद करती है. इस की शेप बिलकुल चेहरे के आकार की होती है. आंख और नाक को छोड़ कर यह पूरे चेहरे को अच्छी तरह कवर करता है. मार्केट में कई तरह के शीटमास्क उपलब्ध हैं. आप अपनी स्किन के अनुसार शीट मास्क चुन सकती हैं.

आइए, जानते हैं शीटमास्क कितने तरह के होते हैं और किस तरह ये आप की त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं.

कुछ शीट मास्क इस प्रकार हैं

 चारकोल शीटमास्क : चारकोल स्किन को क्लीन करने लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इस में स्किन को डिटौक्स करने वाली सामग्री होती है जो आप की स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करती है. चेहरे पर होने वाले ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स जैसी समस्या को भी यह आसानी से दूर करता है. इस के इस्तेमाल के बाद त्वचा सौफ्ट और चमकदार दिखने लगती है.

निट शीटमास्क : निट शीटमास्क कौटन के कपड़े से बना हुआ होता है. यह दिखने में बाकी शीटमास्क से अधिक हैवी होता है, क्योंकि इस में सीरम की मात्रा अधिक होती है. सीरम चेहरे के खोए हुए निखार को वापस लाने में मदद करता है. यदि आप का चेहरा ड्राई रहता है, तो इस मास्क का इस्तेमाल करें. यह त्वचा के रूखेपन को दूर कर उसे सौफ्ट बनाता है.

ये भी पढ़ें- इस शानदार लुक से जीते अपने पार्टनर का दिल

फौइल शीटमास्क : फौइल शीटमास्क बाकी शीटमास्क से बेहद अलग है.

इस का असर त्वचा पर देर तक दिखता है, क्योंकि इस में मौजूद सीरम हवा के संपर्क में आने से भी जल्दी खत्म नहीं होता. बाकी शीटमास्क में मौजूद सीरम हवा के संपर्क में आने से भाप बन कर उड़ जाता है, लेकिन यह त्वचा के भीतर तक जा कर स्किन को नरिश और हाईड्रेट करता है.

कौटन शीटमास्क : कौटन शीटमास्क का इस्तेमाल बाकी शीटमास्क से अलग है. इस शीटमास्क में सीरम और मास्क अलग से होता है. इस में पहले सीरम से चेहरे पर मसाज की जाती है, फिर शीट से चेहरे को कवर किया जाता है. इस से त्वचा में सीरम अच्छे से सैट हो जाता है. सीरम की मसाज से त्वचा ग्लोइंग दिखने लगती है और शीटमास्क के इस्तेमाल से चेहरे पर दोगुना निखार दिखने लगता है.

शीटमास्क का इस्तेमाल

शीटमास्क का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. चेहरे को साफ करने के बाद शीटमास्क को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.

15 मिनट बाद शीटमास्क चेहरे से हटा लें. जब आप मास्क चेहरे से हटाएंगी तो देखेंगी चेहरे पर बहुत सारा सीरम लगा होगा. इस सीरम को चेहरे से हटाएं नहीं बल्कि उंगलियों की मदद से चेहरे पर तब तक मसाज करें जब तक यह स्किन में अच्छे से एब्जौर्ब न हो जाए.

अगर आप को शादी, पार्टी या बाहर कहीं जाना हो, तो इस मास्क का आप 2 घंटे पहले इस्तेमाल करें. इस से आप की स्किन औयली नहीं लगेगी और सारा सीरम आराम से स्किन में एब्जौर्ब भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में त्वचा को मौश्चराइज करें नेचुरल तरीकों से कुछ इस तरह

फेसमास्क के फायदे

शीटमास्क स्किन के लिए फायदेमंद है. यह कम समय में त्वचा को निखारने में मदद करता है. सीरम में विटामिन और मिनरल अधिक मात्रा में होता है जो त्वचा के लिए लाभदायक है. इस के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है, चेहरे का रूखापन गायब हो जाता है और त्वचा मुलायम बनती है.

इस से ओपन पोर्स, डैड स्किन जैसी समस्या भी आसानी से दूर हो जाती है. यह त्वचा को डिटौक्सीफाई भी करता है.

इस के इस्तेमाल से आप 15 मिनट में इंस्टैंट ग्लो पा सकती हैं. इस की सब से खास बात यह है कि इसे आप कहीं भी, कभी भी कैरी कर सकती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

शीटमास्क का इस्तेमाल हमेशा साफ चेहरे पर करें.

शीटमास्क को तुरंत हटाने के बाद चेहरा न धोएं.

शीटमास्क का इस्तेमाल महीने में 3 बार से ज्यादा न करें.

शीटमास्क हमेशा अपने स्किन के अनुसार इस्तेमाल करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...