कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर शो ‘नागिन 4’ में निया शर्मा जैस्मीन भसीन नागिन के लुक में नजर आ रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया वायरल हुई कुछ तस्वीरों से साफ पता चलता है कि जल्द ही शो में अनीता हसनंदानी की एंट्री होने वाली है.
इस तस्वीर में अनीता हसनंदानी तस्वीर में एक छोटी सी नथ पहने नजर आ रही हैं. इस नथ ने अनीता हसनंदानी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है.
शेयर की गई तस्वीर में अनीता हसनंदानी रेड गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है.
ये भी पढ़ें- ‘पंगा’ देखने के बाद लोग कहना शुरू करें कि हर सफल औरत के पीछे एक पुरूष
नागिन के लुक में अनीता हसनंदानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैंस से खूब तारिफे भी बटोर रही हैं.
आपको बता दें, अनीता हसनंदानी शो में निगेटिव किरदार में दिखने वाली हैं. वैसे वो ज्यादा समय के लिए शो में नहीं दिखेंगी. अनीता हसनंदानी का केमियो रोल होगा. ऐसे में उनकी एंट्री से कहानी में ट्विस्ट आना तो तय ही है.
ये भी पढ़ें- ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में दिखेगा बप्पी लहरी का ये हिट गाना
‘नागिन 3’ में अपने दमदार अभिनय अनीता हसनंदानी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं और अब ‘नागिन 4’ की बारी है.