बर्थडे स्पेशल बौलीवुड के स्पोर्टी और फिट बौडी वाले हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा  का 16 जनवरी यानी आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमे वह जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के फौजी लुक में नजर आ रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेरशाह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सिद्धार्थ ने लुक शेयर करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, ‘बहादुरी और शहादत के अलग-अलग रंगों को बड़े स्क्रीन पर उकेरना मेरे लिए सम्मान की बात है. कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवन यात्रा को श्रद्धांजलि और उनकी अनकही कहानी को सभी के सामने ला रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

फिल्म ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक करण जौहर ने भी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. फर्स्ट लुक में करण ने फिल्म के दो पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, ‘करगिल युद्ध के हीरो और हम इस फिल्म के जरिए हमारी श्रद्धा और सम्मान अर्प‍ित करते हैं.’

फिल्म ‘शेरशाह’ 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ी गई करग‍िल युद्ध के वीर जवान शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है.इस फिल्म में  सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eyeing my next goal like ?

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

इसके अलावा जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी नजर आएंगे. परेश रावल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में नजर आएंगे.  विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनीं शेरशाह 3 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या उत्सव की एक गलती बन जाएगी राजा-रानी के बीच गलतफहमी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...