कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर शो ‘नागिन’ 4  में ‘निया शर्मा’  इन दिनों काफी धमाल मचा रही हैं.  जी हां, इस शो में ‘निया शर्मा’  फ्रेंचाइजी नागिन का किरदार निभा रही है. दर्शक उनके इस किरदार को खुब पसंद कर रहे हैं.

इस सीरियल के अलावा  ‘निया शर्मा’ अपने बाकी प्रोजेक्टस को पूरा करने में लगी हुई है. हाल ही में निया ने सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरों को शेयर किया है.

View this post on Instagram

Who be Bad with so much Red! #ZRA2019 @zeetv

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस वीडियो की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है, जो कि सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुए.

इन तस्वीरों और वीडियो में निया लाल रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही है. तस्वीरों और वीडियो में निया का अंदाज तो देखते ही बन रहा है. आपको बता दें, सीरियल नागिन 4 में निया शर्मा  लीड रोल अदा कर रही है और इस शो के लिए उन्हें वाहवाही मिल रही है.

दो साल पहले एशिया की सेक्सिएट वूमेन की लिस्ट में निया का दूसरा दूसरे स्थान पर थी. निया ने इस खिताब को पाने के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब उनके हाथ में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...