रिलायंस जियो 4जी सिम को ले कर लोगों के बीच जो उत्साह है, किसी से छिपा नहीं है. इसका इस्तेमाल करने के लिए हर कोई बेकरार हुआ जा रहा है. ऐसे में, जियो को लेकर लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन और सवाल उठना भी लाजमी हैं. जैसे कि रिलायंस जियो 4जी सिम 3जी फोन में कम करेगा या नहीं, सिम को एक्टिवेट कैसे करें, जियो सिम को एंड्रायड में कैसे इस्तेमाल करें आदि. एक और बात है जो हर कोई जानना चाहता है कि जियो सिम से कहीं आपका फोन लॉक तो नहीं हो जाता है?

दरअसल कई रिलायंस स्टोर्स में ग्राहकों से जियो सिम देने के समय उनके फोन का आईएमईआई नंबर मांगा जा रहा है. जिस बात से परेशान होकर लोग सोच रहे हैं कि कहीं उनका फोन लॉक तो नहीं हो जाएगा. और रिलायंस जियो 4जी सिम इस्तेमाल करने के बाद क्या यूजर्स अपने फोन में कोई और सिम इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं!

तो चलिए जानते हैं कि क्या सच में जियो आपका फोन लॉक कर देगा या नहीं.

अन्य सिम की तरह है रिलायंस जियो

रिलायंस जियो सिम के बारे में भले ही कई अफवाहें हों लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिम किसी भी अन्य कंपनी के सिम की तरह ही है.

फोन नहीं होगा लॉक

कहा जा रहा है कि यह सिम यूजर का फोन लॉक कर देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. जियो सिम इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी अन्य सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे.

कुछ यूजर अन्य सिम का इस्तेमाल नहीं कर सके

कुछ यूजर्स की शिकायत है कि वह रिलायंस जियो का इस्तेमाल करने के बाद अन्य सिम नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं. लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि यह जियो सिम के कारण हो.

रिलायंस जियो सिम LTE बेस्ड है

रिलायंस जियो सिम LTE बेस्ड सिम है. यह 4जी सिम कार्ड है जो कि किसी 3जी या 2जी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा.

नेटवर्क टाइप बदलें

यदि आप अपने फोन में कोई अन्य सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं जो कि 3जी या 2जी है तो इसके आपको अपने फोन का नेटवर्क टाइप बदलना होगा. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं नेटवर्क मोड और उसे LTE से डिजायर मोड में बदल लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...