व्हाट्सएेप  कॉल के लिए अलग-अलग रिंगटोन सेट की जा सकती है. कंपनी ने व्हाट्सएेप यूजर के लिए कस्टम नोटिफिकेशन का विकल्प भी दिया है. इसके जरिए अलग-अलग व्यक्तियों के लिए नोटिफिकेशन और कॉल का साउंड बदला जा सकता है. कस्टम नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएेप पर किसी भी व्यक्ति के नंबर पर क्लिक करें और चैट बार खुलने के बाद ऊपर दिए गए नाम पर क्लिक करें. इसमें नीचे की तरफ कस्टम नोटिफिकेशन के विकल्प पर टैप करके अलग से रिंगटोन सेट की जा सकती है. यहां हर व्यक्ति के लिए अलग- अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन लाइट का रंग भी बदलें

व्हाट्सएेप पर कस्टम नोटिफिकेशन के जरिए अलग-अलग लोगों के लिए नोटिफिकेशन लाइट का रंग भी बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए अगर कोई खास दोस्त मैसेज भेजेगा तो उसकी नोटिफिकेशन लाइट का रंग लाल कर सकते हैं. अन्य व्यक्तियों के नोटिफिकेशन लाइट के रंग भी अलग किए जा सकते हैं. यहां नोटिफिकेशन लाइट के लिए हरे, नीले, लाल , पीले समेत सात रंगों में से कोई भी रंग चुना जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि नोटिफिकेशन आने पर लाइट न जले तो यह भी संभव है. इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें जिसके लिए नोटिफिकेशन लाइट का रंग बदला चाहते हैं. यहां फोटो के नीचे कस्टम नोटिफिकेशन का विकल्प आएगा. इसे क्लिक करने के बाद ‘यूज कस्टम नोटिफिकेशन’ पर क्लिक कर दें. अगर आप चाहते हैं कि किसी व्यक्ति की चैट फोन की होम स्क्रीन पर पॉप-अप के रूप में दिखाई दे तो कस्टम नोटिफिकेशन में जाकर यह सुविधा भी चालू की जा सकती है.

व्हाट्सएेप अनइंस्टॉल किए बिना नंबर बदलें

मैसेजिंग एप व्हाट्सएेप पर बिना एप अनइंस्टॉल किए नंबर बदला जा सकता है. नंबर बदलने के बाद व्हाट्सएेप ग्रुप में इसकी जानकारी पहुंच जाती है. व्हाट्सएेप पर नंबर स्विच करने के लिए स्क्रीन के ऊपर दिए गए तीन बिंदुओं पर टैप करें. यहां सेटिंग > अकाउंट > चेंज माय नंबर के विकल्प पर टैप करें. इसके बाद यहां पुराना नंबर सबमिट करें और इसके बाद नीचे वाले बॉक्स में नया नंबर जोड़ें. नए नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसे सबमिट करने के बाद नया नंबर व्हाट्सएेप प्रोफाइल से जुड़ जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...