इन दिनों सरकार महिला सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बातें कर रही है, तो दूसरी तरफ कनाडियन पार्न स्टार सनी लियोन भारतीय फिल्मों में अभिनय करते हुए अपनी एक अलग ईमेज बनाने की कोशिश के साथ साथ यह प्रचारित करने में लगी हुई हैं कि उन्होने भारत में सेक्स एज्यूकेशन को बढ़ावा देने का काम किया है. इन दिनों सनी लियोन कई स्तर पर काम कर रही हैं. एक तरफ वह अपने उपर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनवा रही हैं, तो दूसरी तरफ वह चाहती हैं कि उन पर हिंदी में बायोपिक फिल्म बने. तीसरी तरफ वह अमरीकन अखबार में अपने पक्ष में बड़े बडे़ लेख लिखवा रही हैं. एक अमरीकन अखबार में सनी लियोन के बारे में छपा है कि सनी लियोन की वजह से अब भारत में सेक्स शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. तो चौथी तरफ वह दावा कर रही है कि बालीवुड में उनसे बेहतरीन अभिनेत्री कोई नहीं है. उनका दावा है कि वही एकमात्र सही मायनों मे एक प्रोफेशनल कलाकार है.
सनी लियोन के बिंदासपन के चलते उन्हे कोई जवाब नहीं दे रहा है. जिस तरह से बड़े बड़े कलाकारों की फिल्में बाक्स आफिस पर दम तोड़ रही हैं, उसके चलते शाहरुख खान, आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई बड़े कलाकार सनी लियोन को अपनी फिल्म के साथ जोड़ रहे हैं, सभी को लग रहा है कि अब उन्हे अपने करियर की नैय्या पार करने के लिए सनी लियोन के ग्लैमर की जरुरत है.
मगर आइटम गर्ल से फिल्म ‘‘एक कहानी जूली की’’ से हीरोईन बन गयी राखी सावंत को सनी लियोन फूटी आंख भी पसंद नहीं हैं. राखी सावंत की नजर में सनी लियोन की मंशा भारत की हर लड़की को नग्नता की ओर प्रेरित करना है.
हाल ही में एक मुलाकात के दौरान सनी लियोन के प्रति अपने गुस्से का इजहार करते हुए राखी सावंत ने कहा- ‘‘देखिए, हम हिंदुस्तान में रहते हैं. हम अपनी फिल्मों में सब कुछ बहुत सलीके से दिखाते हैं. हमारा जरा सा दुपट्टा हिलता है, हिंदुस्तानी भाड़े का दुपट्टा लेकर ओढ़ाने आ जाते हैं. टीवी पर लंबी चौड़ी बहस करते हैं. पर अमेरिका में गंध फैलाने के बाद भारत आयी पार्न स्टार सनी लियोन, जब यहां गोरा जिस्म दिखाती है, तो लोग उसके दीवाने हो जाते हैं. समझ में नहीं आता कि हिंदुस्तान की जनता को अंग्रेजों की गुलामी करने की आदत अभी तक गयी नहीं? मेरी राय में कोई भी हिंदुस्तानी लड़की पार्न फिल्म कभी नहीं करेगी. वह यहां आकर माल लूटना चाहती है, इसलिए खुद को पंजाबन यानी कि भारतीय बता रही है. वह जितनी गंदी न्यूड फिल्में कर चुकी है, वैसी न्यूड फिल्में भारतीय लड़की कभी नहीं करेगी.’’
जब हमने राखी सावंत को याद दिलाया कि बौलीवुड ने उसे स्वीकार कर लिया. आमिर खान उसके साथ काम करने को तैयार हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म में आइटम नंबर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा व इमरान हाशमी के साथ फिल्में कर रही है. तो गुस्से से तमतमाते हुए राखी सावंत ने कहा- ‘‘यदि सफलता का यही पैमाना है, तब तो मैं भी न्यूड हो जाउंगी. क्या हमारे कलाकार चाहते हैं कि भारत की हर लड़की न्यूड या पार्न फिल्म करे. मैं सोच रही हूं कि मैं भी अमरीका जाकर पार्न फिल्म कर लूं, तो मेरे साथ भी आमिर खान वगैरह सब काम करना पसंद करेंगे.’’
राखी सावंत ने आगे कहा-‘‘सनी लियोनी की वजह से अब फिल्म निर्माता बौलीवुड में बेहतर काम करने की आस लेकर आने वाली हर नई लड़की से कपड़े उतारने के लिए कहने लगे हैं. इससे हो यह रहा है कि कुछ लड़कियां निर्माता की बात मानकर कपड़े उतारकर फिल्में कर रही हैं. तो कुछ आत्महत्या कर रही हैं. सनी लियोन के कारण अब हर फिल्म में नई लड़की आपको टूपीस में मिलेगी. प्रियंका, करीना, दीपिका, सुष्मिता, माधुरी यह सब इस तरह का काम क्यों नही करती?’’
राखी सावंत ने दावा कि उन्हे खुद जिस्म की नुमाइश करना पसंद नहीं है. वह कहती हैं- ‘‘मुझे शरीर दिखाना बिलकुल नहीं पसंद. मगर मजबूरी का नाम महात्मा गांधी. मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्म मेरे भाई भी देखे. मगर निर्माता की मांग के आगे हमें झुकना पड़ता है. निर्माता को फिल्म बेचना होता है. मैं साड़ी पहनूंगी तो निर्माता फिल्म कैसे बेचेगा? आप मेरी इच्छा पूछे तो मैं यही कहूंगी कि मैं काजोल, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी, श्रीदेवी आदि का अनुसरण करना चाहूंगी.’’