दीवाली में परिजनों, दोस्तों, पड़ोसियों, स्टाफ मेम्बर्स आदि को गिफ्ट देने का चलन तो हमेशा से रहा है. गिफ्ट देने की जब बात आती है तो हम घूमफिर कर वही मिठाइयां, ड्राईफ्रूट्स, जूस बौटल्स, नमकीन के पैकेट्स या चौकलेट्स आदि ही खरीद कर ले आते हैं. हमारे घर पर आने वाले गिफ्ट्स में भी यही सब होता है. इन्हें खा-खाकर सेहत भी खराब होती है, मोटापा भी बढ़ता है और शुगर भी.
कभी-कभी तो हम घर पर आने वाली मिठाइयों के डिब्बों से इतना उकता जाते हैं कि किसी की प्यार से दी हुई चीज को उठा कर अपनी मेड या ड्राइवर को पकड़ा देते हैं कि ले जाओ, खाकर खत्म करो.
जरा सोचिए, अगर हम अपने चाहनेवालों को गिफ्ट में कोई ऐसी चीज दें जो न सिर्फ सुन्दर हो, बल्कि जिसे देखकर उन्हें मानसिक और आत्मिक सुख भी मिले और ऐसा गिफ्ट जो उनके घर के वातावरण को स्वस्थ भी रखे, तो क्या ऐसा उपहार पाकर वे फूले न समाएंगे? ऐसा उपहार तो वे दिल से लगा कर रखेंगे. तो चलिए अबकी बार दीवाली, क्रिस्मस और न्यू ईयर में गिफ्ट देने की रवायत में थोड़ा फेर-बदल करते हैं और इनको हरा-भरा बनाते हैं. इस फेस्टिव सीजन को ग्रीन और ईको-फ्रेंडली मनाते हैं और अपने चाहने वालों को गिफ्ट में देते हैं खूबसूरत फूलों वाले प्लांट्स.
शीत ऋतु की शुरुआत होते ही तरह-तरह के फूलों के खिलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. सीजनल फूलों से नर्सरी भर जाती हैं. कैलाथिया मैडेलियन, रैटल स्नेक प्लांट, स्नेक प्लांट, अफ्रीकन स्पीयर प्लांट, कोस्टा फॉर्म्स, पैथोस जेड, कॉइन प्लांट या चाइनीज मनी प्लांट, बर्ड्स नेट फर्न, व्हाइट कैक्टस या व्हाइट घोस्ट, स्पाइडर प्लांट, रोजमैरी, लकी बैंबू प्लांट, बोनसाई, जेड प्लांट या एशियन मनी ट्री, मोथ ओर्चिड्स जैसे पौधे इस सीजन में खूब फूलते हैं. इन पौधों की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. यह सभी 100 रुपये से शुरू होते हैं. बोनसाई ट्री थोड़े महंगे आते हैं. इनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक जाती है. बैंबू ट्री 250 रुपये से शुरू होते हैं. जेड प्लांट की कीमत 350 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक जाती है. स्नेक प्लांट और स्पाइडर प्लांट भी काफी सुन्दर होते हैं और इनके फूल तो मन मोह लेते हैं. ये प्लांट्स स्वास्थ्यवर्धक भी हैं क्योंकि इनसे काफी मात्रा में ओक्सीजन निकलती है. तो अगर अबकी दीवाली से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को गिफ्ट में सुन्दर-सुन्दर फ्लावर पौट्स में लगे ये सुन्दर-सुन्दर फूलों वाले प्लांट्स गिफ्ट करें तो न सिर्फ आपकी भावना का सम्मान होगा, बल्कि इन प्लांट्स को अपने ड्राइंगरूम, बालकनी या औफिस में सजा कर आपके चाहने वाले हर दिन आपको याद करेंगे और आपके प्यार से दिये इस गिफ्ट की रोज देखभाल भी करेंगे.
सेरैमिक पौट में मनी प्लांट
अपने प्रिय को मनी प्लांट गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो मनी प्लांट को एक बेहद खूबसूरत और छोटे सेरैमिक पॉट में लगाकर दें. अगर सेरैमिक पॉट पर दीवाली की शुभकामना लिखा मेसेज भी हो तो फिर सोने पर सुहागा हो जाए. पौट पर अगर लक्ष्मी-गणेश बने हों, तो आपका गिफ्ट सिर-आंखों पर रखा जाएगा. मनी प्लांट एक बेहतरीन उपहार है, जो दोस्त, परिवार और अपने प्रियजनों को दिया जा सकता है. मनी प्लांट मतलब लक्ष्मी जी का वास. तो अबकी दीवाली यह गिफ्ट तो अपने जाननेवालों को अवश्य ही दें.
ऐलोवेरा के पौधे
ऐलोवेरा के पौधे को सभी लोग जानते हैं. ऐलोवेरा एक एयर-प्यूरिफाइंग प्लांट है. इससे निकलने वाली हवा हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसे आप घर में आसानी से कहीं भी रख सकते हैं और शुद्ध हवा ले सकते हैं. आजकल तो एलोवेरा के अनगिनत फायदे भी गिनाये जाते हैं. इसकी पत्तियों से निकले जेल का फेसपैक आपकी त्वचा की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है, तो रोजाना खाने में थोड़ा सा एलोवेरा का टुकड़ा खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है. अब आप ही बताइये ऐसा गुणकारी गिफ्ट पाकर आपके जाननेवाले खुश क्यों न होंगे?
सुन्दर बोनसाई
आजकल ड्राइंगरूम में बोनसाई रखने का काफी चलन है. ये छोटे और आकर्षक बोनसाई सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पौधों की नर्सरी में आपको कम कीमत में भी बोनसाई मिल जाएंगे. पीपल, बरगद, आम, नीम जैसे पेड़ों के बोनसाई हवा को भी शुद्ध रखते हैं और देखने में भी बड़े सुन्दर लगते हैं. तो बस अबकी दीवाली अपने दोस्तों को बोनसाई गिफ्ट कर दीजिए, फिर देखिए वह आपके गिफ्ट की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वह उसे अपने ऑफिस के केबिन में भी रख सकते हैं और अपने ड्राइंगरूम में भी सजा सकते हैं. मजे की बात तो यह है कि आपका दिया यह गिफ्ट उनके लिए कभी पुराना नहीं होगा क्योंकि वह खुद हर दिन उसकी देखभाल करेंगे. उसमें खाद-पानी देंगे, उन्हें अपने हाथों से रोज संवारेंगे और हर दिन आपके गिफ्ट से गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे.
स्नेक प्लांट और पीस लिली
इसे मदर-इनलॉ की जीभ के रूप में भी जाना जाता है. स्नेक प्लांट बेहद छोटा प्लांट है. इसे कहीं भी आराम से रख सकते हैं. वहीं, पीस लिली प्लांट की देखभाल और इसके रख-रखाव में भी कोई समस्या नहीं होती है. यह देखने में भी खूबसूरत लगते हैं. इसके सफेद रंग के फूल घर की हवा में मौजूद कार्बन मोनोओक्साइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथीलीन को हटाने में भी सहायक हैं.
डिजाइनर पौट्स में दें पौधे
बैंबू और जेड प्लांट्स की आजकल काफी डिमांड है. इसके लिए लोग डिजायनर पौट्स भी खरीदते हैं. डिजाइनर पौट्स में ये पौधे और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगते हैं. सुन्दर प्रिंट वाले डिजाइनर पौट्स में लगा कोई भी पौधा अपनी तरफ लोगों का ध्यान खूब आकर्षित करता है. तो अबकी दीवाली छोटे-छोटे डिजाइनर पॉट्स में सुन्दर फूलों वाले पौधे लगवा लें और अपने तमाम जाननेवालों को गिफ्ट देकर मनाएं हरी-भरी दीवाली.