स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्लास्टिक सर्जरी के बाद कोमोलिका प्रेरणा से बदला लेना चाहती है और जल्द ही वह अपनी पहचान को रिवील किए बगैर ही अनुराग की जिंदगी में एंट्री लेती है.
आप इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे मिस्टर बजाज प्रेरणा को तलाक देने वाले हैं और प्रेरणा अनुराग के पास लौट आएगी. इसके साथ ही जल्द ही प्रेरणा और अनुराग शादी करने का फैसला लेंगे, लेकिन कोमोलिका अपनी नई चाल चलेगी.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: कैरव होगा गायब, नायरा से माफी मांगेगा कार्तिक
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेरणा अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई अनुराग को बताएगी. ऐसे में अनुराग अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए काफी एक्साइटेड होगा. तो उधर कोमोलिका अनुराग से कहेगी कि ये बच्चा उसका नहीं बल्कि मिस्टर बजाज का है.
ये भी पढ़ें- ‘मैं हर सीरियल या फिल्म के सेट पर पहले दो दिन नर्वस रहती हूं’: मौनी राय
कोमोलिका अपनी बात को सही साबित करने के लिए कई हथकंडे अपनाएगी. ऐसे में अनुराग उसकी बात मान जाएगा और प्रेरणा को खूब खरी खोटी सुनाएगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कोमोलिका के इस चाल का पर्दाफास कैसे होता है और अनुराग प्रेरणा एक हो पाएंगे या नहीं.
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही मिस्टर बजाज यानी करण सिंह ग्रोवर ने अलविदा कहा है. हाल ही में ये खबर आई है कि अब सोन्या अयोध्या भी इस सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं.