कंपटीशन के चलते कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर से लैस स्मॉर्टफोन मार्केट में लॉन्च करने में जुटी हैं. हार्डवेयर हो या सॉफ्टवेयर दोनों को सुरक्षा के लिहाज से काफी सुरक्षित बनाया जा रहा है.
फिंगरप्रिंट सेंसर, आईरिस स्कैनर, एन्क्रिप्शन जैसे कारगर सिक्योरिटी फीचर स्मॉर्टफोन की सुरक्षा को और पुख्ता कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक सिक्योरिटी फीचर के बावजूद लोगों को अपनी प्राइवेसी की चिंता सताती रहती है लेकिन कुछ स्मॉर्टफोन ऐसे भी हैं जो लोगों की इस चिंता को दूर कर सकते हैं.
जानिए पांच ऐसे स्मॉर्टफोन्स के बारे में जो हैं सबसे ज्यादा सिक्योर….
Solarin
दुनिया के सबसे महंगे स्मॉर्टफोन्स में से एक 'सोलारिन' को इजराइल स्टॉर्टअप 'सिरिन' ने बनाया है. कंपनी के मुताबिक सोलरिन दुनिया की सबसे एडवांस प्रइवेसी टेक्नोलॉजी से बना हुआ है. यह फोन अभी तक एजेंसी के अलावा दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नही है.
जिस सिक्योरिटी का इस्तेमाल सेना अपने संचार को सुरक्षित करने के लिए करती है लगभग उसी तरह की सिक्योरिटी सर्विस इस फोन में है. फोन में सिक्योरिटी ऑप्शन अलग से भी है जिसे आप इसके बैक से ऑन कर सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 256 बिट एईएस एन्क्रिप्शन की सुविधा है. अगर फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो लाजबाव हैं. 23.8 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ इसमें 5.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होती है. स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है.
BlackBerry DTEK50
कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपना DTEK50 स्मॉर्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मॉर्टफोन है.
DTEK50 ऐसे फीचर से लैस जो एप्लीकेशन्स को ऑटोमैटिक ट्रैक कर सकता है और साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम को भी मॉनीटर करता है. यह नहीं जब भी आपकी प्राइवेसी रिस्क पर होगी तो यह फोन आपको उसके बारे में सूचना देगा साथ ही आपको गाइड करेगी कि आपको क्या एक्शन लेना चाहिए जिससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित बनी रहे.
DTEK50 की एक खासियत है इसका 'पॉसवर्ड कीपर' नाम से एक ऐप जो आपको सभी पासवर्ड एक जगह पर स्टोर करने की सुविधा देता है. यह बेहद सिक्योर होता है. 5.2 इंच की फुल हाई डेफीनेशन स्क्रीन है. 13 मेगा पिक्सल कैमरा है.
Blackphone 2
'साइलेंट सर्किल' का ब्लैकफोन-2 दुनिया के सबसे सिक्योर स्मॉर्टफोन्स में से एक है. यह खुद का 'साइलेंट ऑपरेटिंग सिस्टम' देता है जोकि एंड्रॉयड पर ही आधारित है. कंपनी का दावा है कि यह स्मॉर्टफोन सुरक्षा के लिहाज से दुनिया का सबसे तेज स्मॉर्टफोन है.
72 घंटों के अंदर किसी आपको वह सारी सूचना देगा जो आपकी प्राइवेसी को खतरा पहुंचा सकती है. साइलेंट सर्किल ब्लैकफोन 2 मोबाइल में 5.50 इंच का 1080×1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.7 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
Boeing Black
बोइंग ब्लैक, एयरोस्पेस, डिफेंस जिएंट बोइंग और स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी के बीच सहयोग का परिणाम है. यह फोन आपकी कॉल को भी सुरक्षित रखता है.
एंड्रॉयड आधारित यह स्मार्टफोन सरकारी एजेंसियों व उन कारोबार में इस्तेमाल किया जाता है जहां डाटा सुरक्षा बहुत ही गंभीर मुद्दा रहता है. यह फोन साभी कमियां खुद जान लेता है और आपको भी उसके बारे में सूचित करता है.
कोई भी व्यक्ति इस स्मॉर्टफोन में मौजूद आपके डेटा में सेंध नहीं लगा सकता. बोइंग ब्लैक स्मॉर्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले के साथ डुअल कोर 1.2 गीगा हार्ड्ज प्रोसेसर व 1,590 एमएएच बैंटरी है.
Turing Phone
इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसे हैक नहीं किया जा सकता. स्मॉर्टफोन को ऐसे मेटल से बनाया गया है जो टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है. यह स्मॉर्टफोन टूट नहीं सकता. 5.5 इंच के इस फोन में ना ही कोई यूएसबी पोर्ट है और ना ही कोई हेडफोन जैक. इसको बनाने के लिए
लिक्विडमॉरफियम मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टील या एल्यूमिनियम से भी ज्यादा मजबूत है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मेन्यूफैक्चरिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदल डालेगा. इसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 3जीबी का रैम.