अगर आपको किसी खास मौके के लिए बाल बढ़ाने हैं तो आपको कुछ टिप्स बताते है. जो  बाल बढ़ाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

रेग्युलर ट्रिमिंग करवाएं

अगर आप जल्दी बाल बढ़ाना चाहती हैं तो आपको इन्हें रेग्युलर्ली ट्रिम करवाना होगा. इससे स्प्लिट एंड्स खत्म होते हैं, जिससे बाल टूटते नहीं और हेयर ग्रोथ होती है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल : चेहरे को दें चांद सा निखार

हीट से डैमेज बचाएं

स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स जैसे स्ट्रेटनर्स और कर्लर्स आपके बाल डैमेज करते हैं। बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए उनका हेल्दी होना जरूरी है.

सही पोषण लें

बाल बढ़ाने के लिए आपको सही डायट लेनी चाहिए, बाल बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी फैक्टर है. आपको प्रोटीन जैसे अंडे, दही और नट्स लेने की जरूरत है.

ज्यादा शैंपू न करें

रोजाना शैंपू करने से स्कैल्प के नेचुरल औइल निकल सकते हैं, जो बालों को रिपेयर करने के लिए जरूरी होते हैं. हफ्ते में 3-4 बार ही बाल धोएं.

ये भी पढ़ें- इस शानदार लुक से जीते अपने पार्टनर का दिल

बालों में औयल जरूर लगाएं

सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों का जरूर मसाज करें. इससे आपके बालों को सही पोषण मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...