गूगल ने अपने लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट (Nougat) को रिलीज कर दिया है. नेक्सस डिवाइसेज को इसका अपडेट मिलना शुरू हो गया है. अब तक इस OS का बीटा वर्जन ही उपलब्ध था. एक अलग बात देखने को यह मिली कि अब तक ऐंड्रॉयड के हर नए वर्जन के साथ गूगल नया नेक्सस डिवाइस लॉन्च करता रहा है, मगर इस बार कोई डिवाइस लॉन्च नहीं किया गया.
ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट सबसे पहले नेक्सस यूजर्स को OTA के जरिए दिया जा रहा है. नेक्सस 5X, नेक्सस 6P, नेक्सस 9, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल C टैब और जनरल मोबाइर 4G डिवाइसेज (ऐंड्रॉयड वन) को ओवर द एयर यह अपडेट मिलेगा. यूजर्स को डिवाइस पर अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगी. इसके अलावा खुद भी सेटिंग्स में जाकर यह देखा जा सकता है कि अपडेट का ऑप्शन आया है या नहीं.
नेक्सस डिवाइसेज के बाद ऑफिशल ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट उन यूजर्स को मिलेगा, जो अभी अपने डिवाइसेज पर इसका प्रिव्यू बिल्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद ऐंड्रॉयड मार्शमैलो वाले स्मार्टफोन के लिए इसे जारी किया जाएगा. फाइनल वर्जन जारी होने जाने के बाद अब स्मार्टफोन कंपनियां 'ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट' पर आधारित स्किन डिवेलप कर सकती हैं.
ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट में मल्टी विंडो सपॉर्ट, बेहतर नोटिफिकेशंस, नंबर ब्लॉकिंग, 72 नए इमोजी और इंप्रूव्ड डोज जैसे फीचर्स डाले गए हैं. एलजी के आने वाले स्मार्टफोन LG V20 को ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस बताया जा रहा था, मगर अब गूगल ने भी अपनी ऐंड्रॉयड वेबसाइट पर डाली एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है.
इसके साथ ही कंपनी अपने ऐंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम को उन यूजर्स के लिए जारी रखना चाहती है, जो लेटेस्ट फीचर्स को अन्य यूजर्स से पहले आजमाना चाहते हैं. गूगल के इंजिनियरिंग वीपी डेव बर्क ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब ऐंड्रॉयड के लिए रेग्युलर मेनटेनेंस साइकल के आधार पर अपडेट दिए जाएंगे.
ये अपडेट अगली कुछ महीनों में मिलेंगे और पहले इनका प्रिव्यू वर्जन जारी किया जाएगा. गूगल के मुताबिक सितंबर महीने में पहला अपडेट जारी किया जाएगा. यह नहीं बताया गया है कि इस अपडेट में क्या खास होगा.