छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ का आगाज हो चुका है. इस शो का पहला एपिसोड ही काफी मनोरंजक रहा. जहां एक तरफ पहले ही दिन प्रतिभागियों ने खूब मस्ती धमाल मचाया तो वहीं दूसरी तरफ उनका दूसरा रूप देखने को मिल रहा है. तो आइए आपको बताते हैं, इस धमाकेदार शो में क्या क्या हो रहा है.
‘बिग बौस 13’ के इस सीजन में काफी नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जी हां इस सीजन में काफी कुछ बदल चुका है. जो इससे पहले बिग बौस के किसी भी सीजन में नही हुआ था. यही वजह है कि इस बार दर्शक “बिग बौस 13” को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अब भला दर्शकों का उत्साहित होना तो बनता है क्योंकि इस बार तो घर में जाने से पहले ही सदस्यों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था और इनका यह सिलसिला अभी भी रुका नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: कार्तिक ने नायरा को भेजा कायरव की कस्टडी का नोटिस!
Fluffy de rahe hain #BiggBoss 13 ke ghar ka exclusive tour, and we all want to know more! ❤#BiggBoss13 ka ghar hoga #lit, 29th Sept se 9 baje aur Mon-Fri raat 10.30 baje!#SalmanKhan @BeingSalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/sGYmA6PLPc
— COLORS (@ColorsTV) September 27, 2019
आपको बता दें, ‘बिग बौस 13’ के इस सीजन में पहले दिन की शुरूआत ‘अमीशा पटेल’ के गाने कहो न प्यार है… से हुई. जिसके कुछ समय बाद ही अमीशा पटेल ने घर में धमाकेदार एंट्री मारी. सारे कंटेस्टेंट अमीशा को इस तरह से घर में देखकर काफी हैरान नजर आए. अमीशा ने आते ही बताया कि, वह बिग बौस के घर की मालकिन है और जो भी वह कहेगी, सभी सदस्यों को उनका कहा मानना ही पड़ेगा.
तो दूसरी ओर घर में राशन नहीं था. सभी लोगों ने अमीशा पटेल से राशन की मांग की. वैसे घर में कोई भी चीज आसानी से तो नहीं मिलने वाली. यही वजह है कि, राशन के लिए अमीशा पटेल ने घर की सभी जोड़ियों को एक टास्क करने के लिए कहा जिसमें सबको अपने मुंह से सामान उठा कर दूसरे सदस्य को देना था. घर के सभी लोगों को ऐसा करते देखना काफी मजेदार था.
ये भी पढ़ें- जानिए, किस फिल्म से ग्यारह साल बाद एक साथ गुरमीत और देबिना करेंगे वापसी
तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच भी नोक- झोक देखने को मिली. इन दोनों का रिएक्शन खुल कर सामने नहीं आया है लेकिन इन दोनों के नोक-झोक से इतना तो साफ है कि, दोनों को एक ही बेड शेयर करने में काफी परेशानी है. ऐसे में अपकमिंग एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के बीच में आखिर होता क्या है.