कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बाहर का खाना काफी पसंद होता है. पर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर का ही खाना पसंद होता है. कभी ऐसा भी होता है जब आप बाहर किसी रेस्टोरेंट या ढाबे पर खाने जाते हैं तो वहां ग्राहकों को स्पेशल औफर दिया जाता है. तो आइए आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते है जहां दुनिया की सबसे बड़ी थाली मिलती है. औप यहां खाने के लिए आपको औफर भी मिलेगा.
जी हां, ये रेस्टोरेंट मुंबई में है. यहां पर नौनवेज खाने वालों के लिए के स्पेशल थाली मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी थाली है. इस नौन वेज थाली का नाम मशहूर भारतीय पहलवान दारा सिंह के नाम पर रखा गया है. इस थाली का नाम ‘दारा सिंह’ थाली है. इस थाली में कुल 44 प्रकार के व्यंजन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 32 साल का युवक बना 81 साल का बूढ़ा
बताया जाता है कि इस थाली का नाम दारा सिंह थाली इसलिए पड़ा क्योंकि उन्हें पंजाबी फूड बहुत पंसद था और खासकर उत्तर भारत का खाना उन्हें बहुत भाता था. इस थाली में सीख कबाब, मक्के दी रोटी, दाल, मटन, बटर चिकन, पापड़, सलाद, मटन मसाला, चिकन बिरयानी, टगड़ी कबाब, कोली वाड़ा, चूर- चूर नान आदि शामिल है. वहीं इसके साथ पंजाब की मशहूर लस्सी, शिकंजी, छाछ, ब्लैक कैरल पीने के लिए मौजूद है. जबकि स्वीट आइटम की बात करें तो इसमें रस्गुल्ला, जलेबी, रबड़ी, मूंग दाल हलुआ, पेटा बर्फी, मालपुआ, आईस्क्रीम शामिल है.
ये भी पढ़ें- इस रेस्टोरेंट के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप
दरअसल में मुंबई के पवई में मिनी पंजाब के लेकसाइड नाम से मशहूर एक रेस्टोरेंट ने दुनिया की सबसे बड़ी लाजवाब और मसालेदार नौन वेज थाली बनाई है. इस थाली के बारे में ऐसा भी कहतेे है, अगर कोई इस थाली को 30 मिनट के अंदर खा ले, तो उसके लिए यह मुफ्त है. वैसे इस थाली को 12 लोग ही पूरा खत्म कर पाए हैं.