कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका पता अगर शुरूआत में चल जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. स्किन कैंसर के साथ भी ऐसा ही है. स्किन कैंसर में शुरुआत से ही स्किन के किसी हिस्से में बदलाव दिखाई देने लगते हैं. कई बार मोल से भी इसकी शुरुआत हो जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं SkinVision ऐप के बारे में जिसकी मदद से आपका स्मार्टफोन ही बता देगा कि आपको कैंसर है या नहीं.

क्या है SkinVision

SkinVision एक कैंसर अवेयरनेस मोबाइल ऐप्लिकेशन है. ये यूजर को स्किन में आ रहे चेंजेस या मोल को ट्रैक करने में मदद करता है. इस ऐप की मदद से अर्ली स्टेज में ही पता लगाकर इसे बढ़ने से रोका जा सकता है.

ऐप का एडवांस कैमरा हाई क्वालिटी पिक्चर्स लेने में मदद करता है. इन पिक्चर्स को एनालाइज करके कैंसर रिस्क के बारे में पता लगाता है और यूजर को रेकमेंडेशन्स भेजता है. हालांकि ये ऐप आपको सिर्फ कैंसर रिस्क के बारे में बता सकता है, ये डॉक्टर को रिप्लेस नहीं करता. बीमारी का पता लगने पर आपको डॉक्टर के पास जाना ही पड़ेगा.

ऐसे करें यूज

– ऐप ऑन करके फोन के कैमरा को मोल या स्किन के उस हिस्से पर ले जाएं जहां आपको चेंज नजर आ रहा है.

– ऐप अपने ऑटोमैटिक कैमरा सेटिंग में फोटो खींचेगा.

– इसके बाद फोटो को एनालाइज करके आपको रेकमेंडेशन भेजेगा.

– SkinVision ऐप आपको पिक्चर्स आर्काइव करने की भी सुविधा देता है.

– इससे आप स्किन में आ रहे चेंजेस की फोटोज आर्काइव करके डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

किसके लिए है SkinVision

– कोई भी इस ऐप को यूज कर सकता है.

– ये यूजर की स्किन टाइप के हिसाब से रिस्क प्रोफाइल चेक करता है और अगर कैंसर नहीं है तो फ्यूचर में भी इससे बचे रहने के लिए टिप्स और सजेशन्स देता है.

कैसे करें साइन इन

ऐप यूज करने के लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर या iTunes से डाउनलोड करें.

– इसके बाद ऐप ओपन होने पर 'I am new' ऑप्शन सिलेक्ट करें.

– इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें.

– अपने ई-मेल ऐड्रेस या फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करें.

– skinvision.com से भी अपनी प्रोफाइल एक्सेस कर सकते हैं.

क्या ये साइंटिफिक तरीके से काम करता है?

– इस ऑनलाइन असेसमेंट (अल्गोरिद्म) को 2 साइंटिफिक स्टडीज में टेस्ट किया गया है.

– पहली स्टडी म्यूनिक के मैक्सिमेलियन यूनिवर्सिटी के डर्मिटोलॉजी क्लीनिक में 2013 में की गई थी.

– दूसरी स्टडी नीदलैंड्स के कैथरिन हॉस्पिटल में 2014 से 2016 तक की गई.

क्या है कॉस्ट?

– ऐप का एक महीने का ट्रायल वर्जन फ्री में डाउनलोड और यूज किया जा सकता है.

– इसके बाद आप इसके 3 सब्सक्रिप्शन प्लान हैं जिनमें से कोई भी आप ले सकते हैं.

– 1 महीने के लिए 499 यूरो (करीब 37285.12 रुपए)

– 3 महीने के लिए 999 यूरो (करीब 74644.96 रुपए)

– 12 महीने के लिए 24,99 यूरो (करीब 186724.48 रुपए)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...