2G डाटा कनेक्शन पर डाउनलोडिंग तो दूर इंटरनेट ब्राउजिंग करना भी काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक छोटी सी सेटिंग जिसे बदलकर आप 2G कनेक्शन पर 3G इंटरनेट स्पीड पा सकेंगे. अपने फोन में करें ये सेटिंग…

1. अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं.

नोट-इस सेटिंग से आपको सिर्फ ब्राउजिंग के लिए 3G (फास्ट) स्पीड मिलेगी. डाउनलोडिंग के लिए 3G स्पीड नहीं मिलेगी.

2. इसमें Printing के नीचे More Networks का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करें.

3. अब आपको 3 ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इनमें से Mobile Networks पर टैप करें.

अब सिम सिलेक्ट करके Network Mode चुनें. अगर आप डुअल सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो सिम सिलेक्ट करें जिसपर आप ब्राउजिंग के लिए 3G इंटरनेट स्पीड चाहते हैं.

4. सिम सिलेक्ट करने के बाद आपको 4 ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इनमें से WCDMA Only ऑप्शन सिलेक्ट करें.

5. बैक जाकर फोन को रिस्टार्ट करें. अब आप 2G नेटवर्क पर 3G की स्पीड में इंटरनेट ब्राउजिंग कर पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...