विश्व का ये सबसे छोटा आइलैंड न्यूयार्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास है. इस आइलैंड के आकार की वजह से ही  इसका नाम जस्ट रूम इनफ रख दिया गया है. जस्ट रूम इनफ आइलैंड इस घर के एक सिरे से शुरू होता है और उसके दूसरे सिरे पर खत्म हो जाता है.

वैसे पूरी दुनिया में करीब 2000 से ज्यादा आइलैंड हैं, जिसमें ये आइलैंड भी शामिल है. इसका क्षेत्रफल 3,300 स्क्वायर फीट बताया जा रहा है. इससे पहले सबसे छोटे आइलैंड का खिताब बिशप रौक माना जाता था.इसके आकार के कारण ही ये आइलैंड गिनीज बुक औफ रिकौर्ड में दर्ज हो गया है.

पहले इसका नाम हब आइलैंड था लेकिन जब 1950 में इस को एक परिवार ने खरीदकर यहां पर एक छोटा सा घर बनाकर एक पेड़ लगवा दिया तभी से इसे जस्ट रूम इनफ कहा जाने लगा. उस समय परिवार के लोगों ने इसे अपने वीकेंड होम के तौर पर तैयार करवाया था, लेकिन बाद में ये एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस के रूप में जाने जाना लगा.

ये भी पढ़ें- विश्व का सबसे बुजुर्ग मगरमच्छ

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...