राहुल गांधी ने एक बार फिर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुजरात के भीतर दलितों की पिटाई के मामले में जिस वक्‍त संसद के भीतर हंगामा हो रहा था, उस वक्‍त कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी कैमरे में सोते हुए नजर आए. इसे लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. राहुल गांधी को इससे पहले भी कई बार संसद की कार्यवाही के दौरान सोते हुए देखा जा चुका है.

दरअसल मसला लोकसभा में उस वक्‍त का है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुजरात में दलितों की पिटाई के मामले पर जवाब दे रहे थे. जिस वक्‍त राजनाथ सिंह दलितों के इस मसले पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, ठीक उसी वक्‍त राहुल गांधी कैमरे पर सोते हुए दिखाई दिए. जबकि लोकसभा के भीतर की इन तस्‍वीरों में साफ दिख रहा है कि राजनाथ सिंह के जवाब के दौरान भी कांग्रेस पार्टी के सांसद वहां हंगामा कर रहे थे. शोर मचा रहे थे. लेकिन, टीवी पर दिखाया गया कि इन सब का राहुल गांधी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वो आंख बंद कर बैठे हुए हैं.

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इससे पहले भी कई बार दलितों के मसले को जोरशोर से उठा चुके हैं. लेकिन, राहुल गांधी की इस नींद ने उन पर ये सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं कि क्‍या दलितों के नाम सिर्फ वो राजनीति करते हैं. मसला उठाकर उसे भूल जाते हैं. या फिर इन मसलों को लेकर वो बहुत ज्‍यादा गंभीर नहीं है. फिलहाल इस मामले पर पार्टी की सफाई अभी आनी बाकी है. हालांकि सफाई भी हर बार की तरह ये ही होगी कि राहुल गांधी संसद के भीतर सो नहीं रहे थे बल्कि राजनाथ सिंह के बयान को ध्‍यान से सुन रहे थे. लेकिन, तस्‍वीरें झूठ नहीं बोलती हैं.

जहां एक ओर गुजरात में दलितों की पिटाई के मामले पर कांग्रेस ने जांच के लिए एक ज्‍वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाने की मांग की है. वहीं राजनाथ सिंह ने इस घटना को दुखद बताया था और कहा था कि प्रधानमंत्री भी इस घटना से दुखी हैं. हालांकि राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनके शासनकाल में दलितों पर सबसे ज्‍यादा अत्‍याचार हुए हैं. इन सब के बीच राहुल गांधी के सोते हुए की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद हंगामा और बढ़ गया है. बीजेपी को कठघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस पार्टी खुद कठघरे में नजर आ रही है. इससे पहले राहुल गांधी को पिछले सत्र के दौरान भी महंगाई जैसे अहम मसले पर चर्चा के दौरा सोते हुए देखा गया था.

लिंक पर क्लिक कर आप भी देखिए राहुल गांधी को सोते हुए… 

http://www.sarita.in/web-exclusive/rahul-gandhi-sleeps-in-lok-sabha-during-debate-on-gujarat-dalit-assault

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...