Download App

सफर के दौरान मुसीबत में फंसने से बचाएंगे गूगल मैप के ये फीचर्स

गूगल मैप उन शानदार फीचर्स में से एक है जिसका इस्तेमाल आपने कभी न कभी जरूर किया होगा. गूगल मैप की मदद से आप आसानी से उन जगहों पर घूम सकते हैं जिसके बारे में आपको पता न हो. गूगल मैप पर आप किसी भी जगह की दूरी और समय का अनुमान लगा सकते हैं. गूगल मैप आपको ट्रेन, कार, बस समेत पैदल की दूरी और समय की जानकारी देता है.

दुनिया के हर देश में इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल मैप की लोकप्रियता भारत में भी हर रोज बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि गूगल मैप ने पिछले साल कौन से नए फीचर्स जारी किए? नहीं जानते, कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको इन्हीं नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जान कर हैरानी भी होगी कि इनमें से कुछ फीचर्स भारत में पहले लौन्च हुए.

मोटरसाइकिल मोड

मोटसाइकिल मोड को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए लौन्च किया गया. गूगल ने इस फीचर को दो पहिया वाहनों के लिए डिजाइन किया. मोटरसाइकिल मोड सड़कों के साथ शौर्टकट्स के बारे में भी बताता है. इसके अलावा ये ऐप आपको अलग-अलग जगहों के लैंडमार्क की जानकारी भी देता है. मोटसाइकिल मोड को गूगल ने सबसे पहले भारत में लौन्च किया था. यह फीचर अभी सिर्फ भारत में उपलब्ध है, जिसे दूसरे देशों में शुरू करने की गूगल तैयारी कर रहा है.

technology

गूगल मैप्स की मदद से याद रखें पार्किंग की जगह

इस फीचर की मदद से आईओएस और एंड्रौयड यूजर पता लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी कार कहां पार्क की थी. एंड्रौयड यूजर्स मैप पर दिखाई दे रहे ब्लू डौट को टैप करने के बाद Save Your Parking पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं. इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, जिससे आप अपने कार पार्किंग की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. आईओएस यूजर्स मैप पर दिख रहे ब्लू डौट को टैप करने के बाद Set as parking location पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं. इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, इसपर टैप करके आप कार पार्किंग की और भी जानकारी डाल सकते हैं.

ट्रैवल करने के लिए कौन सा समय है सही

पिछले साल जुलाई में गूगल ने एक ऐसा फीचर लौन्च किया जो बताता है कि दिन में कौन सा समय ट्रैवल के लिए सही है. फीचर बताता कि आपको कैसे अपनी पसंद की जगह जाना है, इसके साथ जगह की दूरी और समय के बारे में भी फीचर जानकारी देता है. फीचर की खासियतों में से एक इसका ट्रैवल के दौरान टोल के बारे में जानकारी देना भी है.

एसओएस अलर्ट(SOS Alert)

मुसीबत में फंसे यूजर्स के लिए गूगल का ये फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यूजर को ऐप में दिख रहे एक आइकन को टैप करना है जिसके बाद स्मार्टफोन में कई जानकारियां एक साथ आ जाएंगी. इनमें महत्वपूर्ण नंबर और वेबसाइट की जानकारी यूजर को मिलेगी.

शौचालय के बारे में ऐप देगा जानकारी

साल 2017 में गूगल अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया. इस फीचर में यूजर शौचालय का पता लगा सकते हैं. फीचर नई दिल्ली के 331 सामुहिक शौचालयों की जानकारी देता है. आपको बस ‘Toilet’ या ‘Public Toilet’ लिखना है, इसके बाद गूगल मैप आपकी लोकेशन के सबसे पास के शौचालय की जानकारी देगा.

राहुल द्रविड़ के स्टूडेंट ने पेश की मिसाल, लोगों ने की जमकर तारीफ

क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का कद उनके कारनामों के कारण हमेशा से ही अव्वल रहा है. उन्होंने अपने खेल और बर्ताव से क्रिकेट और अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा. यही कारण है क्रिकेट वर्ल्ड में उनकी नम्रता और उनके खेल की मिसाल अब भी दी जाती है. इस समय उनकी कोचिंग में अंडर-19 टीम इंडिया न्यूजीलैंड में वर्ल्डकप खेल रही है. टीम अपने शानदार खेल से फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. यहां राहुल द्रविड़ के स्टूडेंट्स अपने खेल और अपनी खेल भावना से पूरे वर्ल्ड में चर्चा में बने हुए हैं.

भारत ने 30 जनवरी को हेगले ओवल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से मात देते हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. जहां एक ओर टीम इंडिया ने मैच जीता वहीं दूसरी ओर कप्तान पृथ्वी शौ ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मैच के दौरान एक गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज के खिलाफ जमकर अपील हुई लेकिन पृथ्वी शौ ने उन्हें आउट होने से बचा लिया.

ये वाकया पाकिस्तानी पारी के 20.2 ओवर मे घटा. उस वक्त विपक्षी टीम 7 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी थी. इसी दौरान रेयान की गेंद शमीम के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर के पीछे खड़े पृथ्वी शौ के हाथों में चली गई. भारतीय खिलाड़ी विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे लेकिन इसी बीच कप्तान पृथ्वी शौ ने खेल भावना का परिचय देते हुए इशारा किया कि उन्हें संदेह है कि कैच साफ तौर पर लपका गया. मामला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया. रिव्यू देखने पर पता लगा कि गेंद पृथ्वी शौ के हाथों में जाने से पहले जमीन टच कर चुकी थी और बल्लेबाज सेफ रहा.

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन औफ द मैच शुभमन गिल के नाबाद 102 रनों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. इस दौरान पृथ्वी शौ (41) और मनजोत कालरा (47) ने अच्छी शुरुआत दी थी.

टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान कभी भी इस रेस में नहीं दिखी और लगातार विकेट खोती रही. भारतीय गेंदबाज शिवम मावी ने एक छोर से लगातार तीन ओवर मेडेन निकालते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाया. उसका पहला विकेट मुहम्मद जैद आलम के रूप में 10 के कुल स्कोर पर गिरा. पोरेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया. तीन रन बाद ही पोरेल ने इमरान शाह (2) को पवेलियन भेज दिया.

sports

यहां से विकेट लगातार गिरते रहे. पाकिस्तान के लिए इस मैच में एक मात्र अच्छी बात साद खान और मूसा के बीच में नौवें विकेट के लिए हुई 20 रनों की साझेदारी रही, लेकिन यह साझेदारी काफी देर से आई और भारत की जीत को टालने में असफल रही. भारत की तरफ से पोरेल के अलावा शिवा सिंह और रयान पराग ने दो-दो विकेट लिए. रौय और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली. ये पाकिस्तान का इस टूनार्मेंट में सबसे कम स्कोर है. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. उसके लिए सबसे ज्यादा 18 रन रोहेल नजीर ने बनाए. साद खान ने 15 और मुहम्मद मूसा ने 11 रनों का योगदान दिया.

फ्लिपकार्ट में वौलमार्ट करेगी 15 से 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी

दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वौलमार्ट औनलाइन शौपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर अपनी हिस्सेदारी बनाने पर विचार कर रही है. वौलमार्ट स्टोर्स इंक की भारतीय ई-कौमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 15 से 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी हो सकती है. इसके लिए वौलमार्ट और फ्लिपकार्ट के अधिकारियों की मीटिंग भी की हो चुकी है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक वालमार्ट के वैश्विक सीईओ डाग मैकमिलन हाल ही में भारत आएं थे और अपनी इस यात्रा के दौरान वे फ्लिपकार्ट के बेंगलुरु कार्यालय भी गए थे.

फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी से इनकार किया. वौलमार्ट इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, वौलमार्ट के लिए भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार है. हमारे वैश्विक सीईओ मैकमिलन यहां कारोबार की समीक्षा के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन बाजार की अटकलों पर टिप्पणी से इनकार किया.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वौलमार्ट फ्लिपकार्ट में 1 अरब डौलर तक निवेश करने पर विचार कर रही है. अगर वौलमार्ट फ्लिपकार्ट के साथ यह साझेदारी करती है तो उसे भारत के ई-कौमर्स बिजनेस में अपनी नींव डालने का मौका मिलेगा. जिस तरह से भारत में ई-कौमर्स बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है ऐसे मे वौलमार्ट के लिए यह अच्छा अवसर है. वहीं फ्लिपकार्ट को न सिर्फ वित्तीय मजबूती में मदद मिलेगी बल्कि वह आपूर्ति शृंखला भी मजबूत कर पाएगी और खरीद आदि में भी उसे मदद मिलेगी.

सौफ्टबैंक जैसे बड़े कौरपोरेट से निवेश व संभावित तौर पर वौलमार्ट से निवेश मिलने से फ्लिपकार्ट को अमेरिकी कंपनी एमेजौन से जूझने में मदद मिलेगी. एमेजौन व फ्लिपकार्ट भारतीय बाजार में अक्रामकता के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ा रही हैं और यहां परिचालन में अरबों डौलर झोंक रही हैं.

पद्मावत : अमेरिका में रानी पद्मावती की तरह सज धज कर महिलाएं पहुंची थिएटर

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म ने शुरुआती दिनों से ही बौक्स औफिस पर अच्छा कलेक्शन करना शुरू कर दिया है. भारत में जहां इस फिल्म को करणी सेना और राजपूत संगठनों का विरोध झेलना पड़ा है, वहीं देश के बाहर इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. फिल्म को देखने के लिए लोग ना सिर्फ अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच रहे हैं बल्कि फिल्म को देखने के लिए महिलाएं बकायदा सज धज कर थिएटर तक जा रही हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें औरतें सजी धजी सिनेमाघरों के बाहर घूमर गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो सैन फ्रांसिस्को का है जहां कैलीफोर्निया के एक थिएटर के बाहर औरतें रानी पद्मावती के लुक में नजर आ रही हैं. यहां फिल्म देखने के लिए एक ड्रैस कोड जारी किया गया है.

इसके मुताबिक फिल्म देखने आईं औरतों को पद्मावती के रूप में तैयार होकर आना होगा. वीडियो में एक आदमी ढोल बजाता भी दिख रहा है. वीडियो में सभी औरतें ना सिर्फ पद्मावती के पूरे गेटअप में हैं बल्कि वह फिल्म के फेमस गाने घूमर पर भी डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो 30 जनवरी को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक करीब 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें संजय लीला भंसाली की यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इस फिल्म के विषय को लेकर शुरुआत से ही करणी सेना ने विरोध किया. फिल्म भारी विरोध के बावजूद 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने मात्र छह दिनों में भारत में बौक्स औफिस पर 143 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

रिलायंस जियो ने जियोकौईन को लेकर जारी की चेतावनी, जरूर पढ़े

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना जारी की है. रिलायंस की तरफ से कहा गया है पिछले कुछ दिनों में मीडिया रिपोर्टस और कई वेबसाइट से पता चला है कि JioCoin ऐप लौन्च होने की खबर आ रही है. इसके माध्यम से लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने के लिए कहा जा रहा है. अब Reliance Jio ने क्रिप्टो करेंसी JioCoin को लेकर ग्राहकों को सूचना दी है कि जियो ने इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से ग्राहकों को मना किया है.

ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा

कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि इस तरह का कोई भी ऐप रिलायंस जियो की ओर से लौन्च नहीं किया गया है. जियो की तरफ से कहा गया है कि JioCoin के नाम से आने वाला ऐसा कोई भी ऐप फर्जी है और लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी ऐप से दूर रहे. इस तरह के ऐप से ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा है. जियो की तरफ से यह भी कहा गया कि जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकार सुरक्षित हैं.

business

प्ले स्टोर पर 22 ऐप उपलब्ध

पिछले दिनों व्हाट्सऐप पर एक लिंक देकर यह भी दावा किया गया था कि 31 जनवरी 2018 से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले को फ्री में जियोकौइन मिलेगा. आपको बता दें कि इस तरह की कई रिपोर्ट सामने आई थी कि JioCoin क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करीब 22 ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. जिनमें Jio Coin, Jio Coin Buy और Jio Coin Crypto Currency जैसे ऐप शामिल हैं. इन ऐप को 10 हजार से लेकर 50 हजार लोगों ने डाउनलोड दिया गया है.

सभी दावों को झूठा बताया

आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि टेलीकौम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने का प्लान कर रहा है. यह भी बताया गया था कि इस प्रोजेक्ट को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी लीड करेंगे. कुछ वायरल मैसेज में जियो कौइन के 100 रुपए में लौन्च होने का भी दावा किया गया था. अब इन सभी खबरों को जियो की तरफ से झूठा बताया गया है.

‘रेस 3’ में पोल डांस करती दिखेंगी जैकलिन फर्नांडीज

इन दिनों बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इनमें वह पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. दरअसल, जैकलिन की अगली फिल्म ‘रेस-3’ में उनका एक पोल डांस शामिल किया जाएगा. जैकलिन फर्नाडिस के पोल डांस कौशल से प्रभावित होकर निर्माताओं ने ये निर्णय लिया है.

सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस प्रशिक्षण सत्र के कई वीडियो साझा कर चुकीं जैकलिन अब फिल्म में भी अपना पोल डांस कौशल दिखाने जा रही हैं.

‘रेस 3’ के निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक बयान में कहा, जैकलिन बहुत मेहनती हैं. यह देखना अद्भुत है कि उन्होंने इतने कम समय में पोल डांस में इतनी महारत आखिर किस तरह से हासिल कर ली है. डिसूजा ने आगे बताया कि हम सभी उनके पोल डांस कौशल की झलकियां देख चुके हैं. इसलिए हमने इसे ‘रेस 3’ में शामिल करने और इसे अगले स्तर पर ले जाने का एक अहम निर्णय लिया.

आपको बता दें कि जैकलिन फर्नांडीज ने अपने पोल डांस को मजबूत करने के लिए कई महीनों का कठिन प्रशिक्षण लिया है. ‘रेस 3’ में एक बार फिर जैकलिन और सलमान खान साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों ‘किक 2’ में साथ नजर आ चुके हैं. ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘टिप्स फिल्म्स’ के बैनर तले रमेश तौरानी और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह फिल्म वर्ष 2018 में ईद पर रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें