‘ससुराल सिमर का 2’ में अब तक जो आप देख रहे थें इस बार उससे कुछ अलग आपको देखने को मिलने वाला है. इस सीरियल में जल्द ही ट्विस्ट आने वाला है. इस सीरियल में जल्द रीमा और आरव की शादी होने वाली है.

मेकर्स ने सीरियल का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि इस सीरियल में शादी के मंडप में रीमा की जगह सिमर मंडप में बैठ जाएगी जिसके बाद से धमाकेदार ट्विस्ट का एंट्री होगा.

ये भी पढ़ें- Mahhi Vij के भाई का कोरोना से हुआ निधन, सोनू सूद ने भी की थी बचाने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, सीरियल में दिखाया गया है कि रीमा सिमर को दुल्हन का जोड़ा पहना रही है. और उससे वह कह रही है कि वह सिर्फ 2 घंटे के लिए ही दुल्हन बनी है. जिसके बाद से वह फैशन शो में हिस्सा लेने चली जाती है.

अब देखना यह है कि क्या वाकई में सिमर आरव की दुल्हन बनकर शादी के फेरे लेगी या रीमा फैशन शो से समय से वापस आ जाएगी और मंडप में बैठ जाएगी. इसका खुलासा अब आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : सीरत की बात मानकर शादी के लिए

वैसे भी फैंस इस सीरियल को खूब ज्यादा देखना पसंद करते हैं. इस सीरियल में आए दिन नए -नए ट्विस्ट आते रहते हैं. जिससे फैंस का मन नहीं भरता है.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni स्टार अंकिता गेरा ने राशि पुरी संग रचाई शादी, फैंस दे रहे

सीरियल के शुरुआत में यह दिखाया गया था कि दीपिका कक्कड़ की एंट्री हुई थी कुछ वक्त के लिए उसके बाद वह शो के नए पार्ट के स्टार्ट होने के बाद चली गई थी. हालांकि ससुराल सिमर का सीरियल दीपिका कक्कड़ की वजह से ज्यादा देखा जाता है. इस सीरियल से ही दीपिका और शोएब की जोड़ी बनी थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...