कविता कौशिक टीवी की उन अदाकाराओं में से एक है जो अपनी बात को दूसरे के सामने रखने के लिए आगे रहती हैं. इस बार भी कविता कौशिक ने बेझिझक अपनी बातों को रखा है. कविता कौशिक ने एजाज खान के सामने जमकर जहर उगला है.
बता दें कि एजाज खान के बारे में बात करते हुए कविता कौशिक ने अपनी बातों को रखा है. जिससे वह अपनी इमेज खराब कर चुकी हैं. इसके बाद भी कविता कौशिक अपने फैसले पर अड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- सोनू निगम सोनू निगम बनाना चाहता बनाना चाहता
बीते दिन ही कविता कौशिश एजाज खान के घर में लड़ाई करती नजर आई हैं. कविता कौशिक इतनी गुस्से में थी एजाज खान को गुस्से में धक्का दे डाली हैं.
View this post on Instagram
लड़ाई के दौरान कविता कौशिक एजाज खान के आस-पास नजर आई. एजाज खान की हरकतों ने कविता कौशिक के गुस्से को और भी ज्यादा भड़का डाला.
इस दौरान कविता कौशिक सलमान खान पर भी निशाना साघते नजर आई. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला से बात करते हुए कविता कौशिक कहा है कि इस शो में बहुत ज्यादा निगेटीविटी है. बिग बॉस 14 को मेरी जरुरत नहीं है. आगे कविता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे लगाता है कि मुझे इस शो की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने सबके सामने लगाए ब्यॉफ्रेंड विक्की जैन को डांट , फैंस ने
मेरा ध्यान सलमान खान के एक्सप्रेशन पर जाता है कि वह मुझ पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं. जब भी मैं अपनी बात सलमान खान के सामने रखती हूं वह गुस्सा हो जाते हैं. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी बात किसके सामने रखूं.
बता दें कि कविता कौशिक कई सुपरहिट सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. कविता कौशिक की फै फ्लॉइंग बहुत ज्यादा है.