बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स और कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसके बाद से आए दिन कुछ न कुछ बवाल जरूर हो रहा है. कुछ दिन पहले अर्शी खान और विकास गुप्ता की लड़ाई ने खूब लाइम लाइट बटोरी थी. वहीं बाती रात जस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक की लड़ाई ने खूब लाइम लाइट बटोरी थी.

वीकेंड के वार पर हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान कंटेस्टेंट का क्लास लगाते नजर आएं . साथ ही

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने ब्यॉफ्रेंड विक्की के साथ मनाया अपना जन्मदिन , फैंस ने याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया कि इस बार घर से बेघर होंगी कश्मीरा शाह. जिसके बाद फैंस चौक गए . वहीं कश्मीरा शाह ने खुशी- खुशी इस शो को अलविदा कहा. कश्मीरा शाह ने जाते –जाते इस शो में सभी को सही से खेलने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : क्या राहुल वैद्य एक बार फिर बिग बॉस के घर से बाहर होेंगे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

वहीं कश्मीरा शाह और अर्शी खान की दोस्ती शुरुआती दिनों से अच्छी थी. घर को छोड़कर जाते हुए कश्मीरा शाह अपनी खास दोस्त अर्शी खान से कहा कि वह सलमान खान के घर बात पर गौर करें और इस गेम में आगे बढ़ें. वहीं अर्शी खआन ने भी अपनी दोस्त कश्मीरा शाह से कहा कि वह कभी किसी को निराश नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें- सयोनी: हर स्तर पर प्रभावहीन

दरअसल, वीकेंड के वार में सलमान खान ने अर्शी खान को जमकर लताड़ा था. क्योंकि पिछले हफ्ते से लगातार अर्शी खान विकास गुप्ता को टारगेट करती नजर आ रही थी. हर वक्त उनके पीछे पड़ी रहती थी. इसलिए अर्शी खान को सलमान खान ने खूब सुनाया .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...