बिग बॉस 14 को शुरुआत से ही मजेदार बनाने के लिए शो के मेकर्स ने पहले से ही कुछ ऐसा प्लान बनाया था कि टीआरपी में कोई कमी न हो. घर के अंदर बीते सीजन में तीन सीनियर्स को बतौर एंट्री करवाई गई है. जो कि इस साल के कंटेस्टेंट को गाइड करते नजर आ रहे थे.
शो ने अपने दूसरे हफ्ते को पूरा कर तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है इसमें आएं दिन कुछ न कुछ नया होते रहता है. ऐसे में इस शो में तीन सीनियर्स आएं थें. गैहर खान, हिना खान , सिद्धार्थ शुक्ला. जिसमें से गौहर खान कि घर से विदाई हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- शो को अश्लील बताने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, मुकेश खन्ना को दिया ये
खबर के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी घर से जल्द विदा लेंगे. अब देखना यह है कि सिद्धार्थ और हिना खान में से पहले कौन घर से बाहर जाएगा.
बीते दिनों सीनियर्स ने एक टास्क दिया था जिसमें अलग-अलग टीम बनाई गई थी. जिसमें घर में रहने वाले सदस्यों को ही ये हक दिया गया था कि वह अपनी टीम को चुन सकते हैं. जिसके बाद सभी ने अपने- अपने पसंदीदा सीनियर्स के साथ अपनी टीम बनाई थी.
वहीं शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान में तगड़ी बहस भी छिड़ गई थी. जिसमें दोनों ने अपने- अपने काम और अपनी टीम को बेहतर बताया था.
ये भी पढ़ें- सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखेगा इमोशनल ड्रामा, कायरव पूछेगा
वहीं खबर ये भी है कि सलमान खान सीनियर्स से ये सवाल पूछने वाले हैं कि आखिरकर सीनियर्स अपनी टीम को मैनेज क्यों नहीं कर पा रहे हैं. क्या दिक्कत आ रही है.