‘‘स्टार भारत’’पर पिछले दो  वर्षांे से हर सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल‘‘राधाकृष्ण’’में कहानी में बदलाव के चलते इस सीरियल से किंशुक वैद्य,इशिता गांगुली और कृप सूरी की विदाई होने जा रही हैं,वहीं नई कहानी में नए किरदार को निभाते हुए कार्तिकेय मालवीय नजर आने वाले हैं.
जी हाॅ! सीरियल‘‘राधाकृष्ण’’से तीन कलाकारों किंशुक वैद्य,इशिता गांगुली और कृप सूरी की विदाई जरुर हुई है,मगर बिना किसी मनमुटाव के.वास्तव में अब सीरियल की कहानी को एक अलग ढर्रे पर ले जाया जा रहा है,जहां अब अर्जुन या द्रौपदी के किरदार नजर नहीं  आएंगे, इसीलिए इन किरदारों को निभाने वाले कलाकार भी इस सीरियल को बायबाय कर चुके है.
इस संबंध में किंशुक वैद्य कहते हैं-‘‘मैं लोकप्रिय सीरियल ‘राधाकृष्ण‘ में अर्जुन की भूमिका निभाना एक शानदार यात्रा रही है.इस सीरियल में कृष्ण और अर्जुन की दोस्ती के अनकहे पहलू को सुंदर कहानी के साथ पेश किया गया. अपने सह-कलाकारों के साथ सेट पर समय बिताना और उनके साथ विभिन्न दृश्यों की तैयारी करके वास्तव में एक खुशी मिलती थी.अर्जुन की भूमिका ने मुझे एक ही किरदार को अलग-अलग लुक्स के साथ गहराई तक समझने का एक महान अनुभव दिया.मैं हमेशा इन यादों को संजो कर रखॅूंगा,और इस शानदार अवसर के लिए मैं ‘स्वास्तिक प्रोडक्शंस’और ‘स्टार भारत’का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।“

वहीं द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली इशिता गांगुली और उनके किरदार का इस सीरियल से नाता खत्म हो रहा है.वह कहती हैं-‘‘मैं तो इस सीरियल से विदाई  के लिए तैयार थी.हमें पता था कि जैसे ही इस कहानी में महाभरत का ट्ैक खत्म होगा,वैसे ही हमारे किरदार यानी कि द्रौपदी के साथ ही इस सीरियल से मेरी विदाई भी होनी ही है.मुझे तो लगता ही नही है कि हमने इस सीरियल के लिए दो वर्ष तक श्ूाटिंग की,हमें तो लगता है कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं इस सीरियल के संग जुड़ी थीं. हम सीरियल ‘राधाकृष्ण‘की इस बड़ी यात्रा का एक छोटा सा हिस्सा थी। मैंने मल्लिका,सुमेध, किंशुक, मल्हार, कृप, अंकित और अन्य कलाकारों संग सेट पर एक बेहतरीन बॉन्ड बनाया. हम एक साथ बहुत समय बिताते थे.मैं पहले भी पौराणिक शोज का हिस्सा रही हूँ,लेकिन वहाँ मौजूद कलाकारों के साथ कभी इतना लंबा समय नहीं बिताया.प्रोडक्शन,डायरेक्शन और  क्रिएटिव की पूरी टीम ने हमारा खूब स्वागत किया कर हमें प्यार दिया.परिणामतः मैं शूटिंग के आखिरी दिन भावुक हो गयी.मैं इन सभी प्रतिभाशाली सह-कलाकारों और टीम के बाकी लोगों का मिस करुँगी.मुझे द्रौपदी ने बहुत शक्तिशाली महसूस कराया.मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और विभिन्न कलाकृतियों के साथ उन्होंने जो सहयोग दिखाया, वह वाकई अद्भुत था.“
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ नेहा कक्कड़ की शादी का कार्ड, फैंस ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...