सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 14 अभी तक अपने दूसरे सप्ताह को पूरा कर चुका है. इतने कम समय में कई विवादों ने जन्म ले लिया है. शायद यहीं वजह है कि बिग बॉस शुरुआती दिनों से ही चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिग बॉस 14 के मेकर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर पब्लिक के गुस्से का सामना कर रही है. इसी वजह से शहजाद देओल को गेम से बाहर निकाला गया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 से हुई गौहर खान की विदाई , सिद्धार्थ और हिना भी जल्द होंगे बाहर
No #ShehzadDeol no #BiggBoss14 #ShehzadDeol ko wapas Lao @ColorsTV @BiggBoss team yeh nepotism kid ko support mt Karo
Show band karwana h Kya #publicwantshehzad— rohan (@Rohan681893323) October 21, 2020
बीते दिन बिग बॉस 14 के सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी आपसी सहमति से शहजाद को घर से बाहर निकाला था.
ये भी पढ़ें- शो को अश्लील बताने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, मुकेश खन्ना को दिया ये
वहीं कुछ लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बिग बॉस 14 के मेकर्स नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं. बिग बॉस के मेकर्स ने अपनी प्लानिंग के तहत शहजाद देओल को घर से बाहर किया है.
Agar #ShehzadDeol ko evict karna hi tha toh q 1,2 din rakha gayab bana k. White chaddar pehena k???
Yeh beijati nahi he toh kya he?????
This season of @BiggBoss is confused……#TeamRubina#BiggBoss14 #BB14#BiggBoss2020— Arpan Rai ???? (@rai_arpanBB) October 21, 2020
यह पहली बार नहीं है कि बिग बॉस पर नेपोटिज्म का आरोप लग रहा है. यह शो हमेशा से विवादों में रहा है. कुमार सानू के बेटे जान सानू को घर का पहला सदस्य बना दिया था. इसी दौरान दर्शकों ने बिग बॉस 14 के मेकर्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था.
वहीं इन दिनों शो के तीन सीनियर्स में से एक गौहर खान घर से विदाई ले चुकी हैं. गौहर खान के बाद जल्द हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की विदाई भी हो जाएगी.
@ColorsTV No need to get any wildcards in if you wanna do nepotism, just give the trophy to #JaanKumarSanu or any of your Bahu’s. Seriously how could you even play this dirty game with #ShehzadDeol #BB14 #BiggBoss14
— Jo Kaur (@feministjot) October 21, 2020
आए दिन शो में कुछ न कुछ नया देखने को मिलते रहता है. जिस वजह से शो के दर्शकों का भी ध्यान शो के तरफ आकर्षित होते रहता है.
ये भी पढ़ें- सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखेगा इमोशनल ड्रामा, कायरव पूछेगा
वहीं इन दिनों रुबीना दिलाइक की कैमेस्ट्री बहुत ज्यादा दर्शकों को पसंद आ रही है. फैंस रुबीना को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.