मौसम का बदलता मिजाज और ठंड की दस्तक सफेद चादर बन कर दुनिया भर में फैल गई है. बर्फबारी के संगमरमरी लिबास को पहने शहर, कूचे और गलियां देख कर लगता है कि प्रकृति दुनिया के सफेद कैनवास पर कुछ रंग बिखेरने की फिराक में है. जरमनी, यूरोप, इस्तांबुल, फ्रांस और भारत समेत तमाम मुल्कों में बर्फबारी का समां देखते ही बनता है.
मौसम के इस बदले मिजाज को देख कर आप भी कह उठेंगे कि जब नजारा ऐसा हो तो मस्ती और सैरसपाटा बनता ही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...