अपना पुराना सामन बेचने के लिए आप क्विकर और ओएलएक्स जैसी वेबसाइट्स का सहारा लेते होंगे. लेकिन क्या आप ऐसी वेबसाइट्स के बारे में भी जानते हैं जो आपके पुराने खराब गैजेट्स को भी खरीदती हैं. ये वेबसाइट्स डिफेक्टिव और पुराने गैजेट्स को अच्छे दामों पर खरीदती हैं. इन साइट्स की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आपको बायर्स का इंतजार नहीं करना पड़ता ये खुद ही आपका पुराना सामन खरीदती हैं.

आप जैसी गैजेट डेसक्रिप्शन इन साइट्स को बताते हैं ये उन्हीं के आधार पर आपको उसकी कीमत ऑफर करती है. जैसे ही आप ये ऑफर एक्सेप्ट करते हैं आपका गैजेट बिक जाता है और कीमत आपके लिंक्ड अकाउंट में आ जाती है. ये ई-कंपनी खुद आपके घर आकर गैजेट को पिक करती हैं और कैश में भी पेमेंट देती हैं. इस साइट्स पर जाकर आप स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्‍य गैजेट्स को आसानी से बेच सकते हैं.

कर्मा रिसाइक्लिंग

इन कंपनियों में सबसे बेहतर मानी जाती है कर्मा रिसाइक्लिंग. कर्मा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बढ़ते ई-वेस्‍ट को घटाने के लिए एक मिशन के तौर पर काम कर रहा है. यहां आप अपने पुराने और डिफेक्टिव स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटोप और आईफोन को आसानी से बेच सकते हैं.

अन्‍य सभी साइट्स की तरह कर्मा रिसाइक्लिंग भी ऑन द स्‍पॉट आपके गैजेट की वैल्‍यू बता देती है और उसके आधार पर आप गैजेट को बेचने का फैसला ले सकते हैं.यह साइट अब तक 3 लाख, 60 हजार से गैजेट्स खरीद चुकी है. इसके लिए साइट की तरफ से 15 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की पेमेंट की गई है.

मोस्‍वैप

मोस्‍वैप भी पुराने गैजेट्स को बेचने का मौका देती है. स्‍मार्टफोन कंप्‍यूटर्स और लैपटॉप जैसा हर गैजेट यहां पर बेचा जा सकता है. दूसरी साइट्स की तरह ही मोस्‍वैप भी आपको प्राइस कोट करता है और ऑनलाइन ही आप अपना गैजेट बेच देते हैं. इसके बाद फ्री पिकअप के साथ ही आपको पेमेंट की जाती है. साइट पर आप अपने गैजेट्स का पिकअप स्‍टेटस और अन्‍य चीजें भी ट्रैक कर सकते है.

रिग्‍लोब

अगर आप टीवी और गेमिंग गैजेट्स बेचना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए सबसे बेहतर है. रिग्‍लोब पर टीवी, डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर और गेमिंग के पुराने गैजेट्स आसानी से बेचे और खरीदे भी जा सकते हैं. रिग्‍लोब पर अन्‍य साइट्स की तुलना में मोबाइल और टैबलेट्स की रीसेल प्राइस वैल्‍यू अच्छी मिलती है. यह साइट फिलहाल सिर्फ कैश में पेमेंट करती है. मतलब जब आपके घर से गैजेट को फ्री पिकअप किया जाएगा उसी समय आपको गैजेट का तय प्राइस भी दिया जाएगा.

बदली डॉट इन (badli.in)

बदली डॉट इन (badli.in) पर स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटोप समेत लगभग सभी गैजेट बेच सकते हैं. बेचने के अलावा आप यहां से सेकंड हैंड और रिफ‍बर्शिड गैजेट्स खरीदे जा सकते हैं. ये आपको मार्केट वैल्‍यू से काफी सस्‍ते में मिल जाएंगे.

इस कंपनी की शुरुआत 2013 में की गई थी और अब तक कंपनी हजारों सेकंड हैंड व पुराने गैजेट्स खरीद चुकी है. बेंगलूरू स्थित यह साइट फ्री पिकअप और डिलीवरी की सर्विस भी आपको देती है. बदली ने एक कस्‍टमर केयर नंबर भी जारी किया है.

एटरबे

40 से 80 हजार के बीच मिलने वाले ऐपल के आईफोन एटरबे पर आपको काफी कम कीमत में मिल सकते हैं. इस साइट पर न सिर्फ आईफोन बल्कि दूसरे स्मार्टफोन भी काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं. ये साइट खुद भी पुराने मोबाइल खरीदती है और उन्हें ही बेचती भी है.

एटरोबे आपके पुराने गैजेट बेचने के बदले आपको पेमेंट के कई ऑप्‍शन देती है. यह साइट आपको कैश के अलावा अन्‍य फॉर्मेट में भी पेमेंट करती है. इसमें वाउचर और ट्री प्‍लांटेशन भी शामिल है. इन तीनों ऑप्‍शन में आप जो भी रास्‍ता चुनेंगे, उसी के जरिए आपको पेमेंट की जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...