व्हाट्सऐप अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए लगातार नए नए फीचर्स लाता रहता है. अब एक बार फिर व्हाट्सऐप ने अपने सिस्टम में 3 नए फीचर्स एड किए हैं. हालांकि नए फीचर्स का फायदा अभी सिर्फ iOS ऐप यूजर्स को ही मिल सकेगा. बता दें कि नए फीचर्स के तहत व्हाट्सऐप ने प्लेबैक औडियो मैसेज, बब्बल मेन्यू के लिए नई इंटरफेस समेत कई अहम बदलाव किए हैं.

नए फीचर्स आईफोन के हाल ही में लौन्च हुए iPhone Xr, iPhone Xs और iPhone Xs Max पर इस्तेमाल किए जा सकेंगे. नए फीचर्स के तहत यदि iOS यूजर किसी अन्य iOS यूजर्स को व्हाट्सऐप पर लगातार औडियो मैसेज भेजता है तो यूजर बिना अगले मैसेज पर टैप किए ही उन संदेशों को सुन सकेगा. पहले यूजर को एक एक मैसेज पर टैप करना पड़ता था, जिसकी अब जरुरत नहीं होगी. इसके अलावा व्हाट्सऐप ने बब्बल एक्शन मेन्यू में भी एक फीचर एड किया है. इस नए फीचर के तहत बब्बल मेन्यू पौप अप अब थोड़ा लंबा दिखाई देगा, जिसमें डिलीट, रिप्लाई, फौरवर्ड, स्टार, कौपी आदि विकल्प होंगे. व्हाट्सऐप ने इसे रि-डिजाईन करार दिया है और मैसेजेस का आदान-प्रदान इसकी मदद से और तेज गति से हो सकेगा.

तीसरे नए फीचर के तहत व्हाट्सऐप के नए अपडेट एडिशन के तहत स्टेट्स में रिप्लाई के लिए कई नए विकल्प जुड़े हैं. पहले स्टेट्स पर टेक्सट मैसेज, इमेज, जीआईएफ इमेज और वीडियो की मदद से रिप्लाई किया जाता था, लेकिन नया फीचर जुड़ने के बाद वौइस मैसेज, लोकेशन, डौक्यूमेंट और vCards की मदद से रिप्लाई दिया जा सकेगा. खास बात ये है कि ये फीचर एंड्रायड ऐप पर भी उपलब्ध होगा. इनके अलावा व्हाट्सऐप ने एक और फीचर एड किया है. WABetainfo, व्हाट्सऐप के अनुसार, व्हाट्सऐप के वर्जन 2.18.100 में वीडियो प्रिव्यू का विकल्प नोटिफिकेशन पैनल में एड किया गया है. हालांकि अभी यह फीचर ‘भविष्य’ में एक्टिव होगा. ऐसी भी खबरें हैं कि व्हाट्सऐप ने अपने अल्फा स्टेज में डार्क मोड भी एड किया है. हालांकि इसे एक्टिव होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है. इसके अलावा व्हाट्सऐप अपने वैकेशन मोड, साइलेंट मोड और लिंक्ड अकाउंड पर भी काम कर रहा है, जिनमें भी जल्द ही कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...