स्मार्टफोन हो या फिर कैमरा माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल दोनों ही डिवाइस में होता है. केवल इस्तेमाल ही नहीं यह फोन और कैमरा दोनों के लिए ही बेहद जरुरी भी है. यह आपके डिवाइस की मैमोरी है, जिसके बिना आपका डिवाइस अधूरा है. इसलिए माइक्रो एसडी कार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है और कई छोटी बड़ी कंपनियां माइक्रो एसडी कार्ड पेश कर रही हैं.
अपने फोन के लिए या कैमरे के लिए माइक्रो एसडी कार्ड खरीदने से पहले आप उस कार्ड के बारे में अच्छी जानकारी ले लें. एक खराब एसडी कार्ड की वजह से आपके डिवाइस में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
आज हम आपको बता रहें वो जरुरी बातें जो आपको एक अच्छे माइक्रोएसडी कार्ड को खरीदने से पहले जाननी चाहिए.
तीन फार्मेट
माइक्रो एसडी कार्ड तीन फार्मेट में मौजूद हैं. एसडी, एसडीएचसी एंड एसडीएक्ससी. ये तीनों ही अलग होते हैं और सभी स्लौट्स में काम नहीं करते हैं.
ये है अंतर
एसडी- इसमें 2जीबी तक की स्टोरेज होती है और ये किसी भी स्लौट में प्रयोग किया जा सकता है.
एसडीएचसी- यह 2जीबी से 32जीबी स्टोरेज तक आते हैं.
एसडीएक्ससी- यह 32जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक होते हैं और यह केवल एसडीएक्ससी में सपोर्ट होते हैं.
अलग होती हैं क्लास
एसडी कार्ड अलग अलग क्लास में उपलब्ध हैं, क्लास 2, 4, 6 और 10. यह नंबर इनकी स्पीड बताती है. यानी कि कितनी स्पीड से ये फाइल्स ट्रान्सफर कर सकते हैं.
खरीदते हुए ध्यान रखें
जब आप कार्ड खरीद रहे हों तो आपको ध्यान देना चाहिए कि एस डी कार्ड आपके फोन के लिए सही हो. ज्यादा स्पीड और मैमोरी का कार्ड आपके लिए बेकार है यदि उसे आपका डिवाइस सपोर्ट न करे.