इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. आज के समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि व्हाटसऐप यूज ना करना मतलब खुद को दुनिया से अलग करना जैसा है. व्हाटसऐप के जरिये ही आप अपने दोस्त, रिश्तेदार और औफिस सहयोगियों से जुडें रहते हैं. आप में से ज्यादातर यूजर्स तो व्हाटसऐप के कई ग्रुप के मेंबर भी होंगे.
अगर आप इस ऐप के जरिये ग्रुप चैट करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अपनी इस खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों की जानकारी देने जा रहे हैं.
व्हाटसऐप ग्रुप चैट का नाम हो कुछ मजेदार
अगर आप किसी व्हाटसऐप ग्रुप के मेंबर हैं तो कोशिश करें कि ग्रुप का नाम कुछ मजेदार हो. ग्रुप का नाम बोरिंग या उबाऊ होने पर ग्रुप में शामिल लोगों को चैट करने में मजा नहीं आता.
टेक्सट की बजाय इमोजी और GIF का करें इस्तेमाल
ग्रुप में अपनी बात को ज्यादा टेक्स्ट की बजाय इमोजी के जरिये कहने की कोशिश करें. इसके अलावा, आप चैट में मजेदार GIF का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ग्रुप में हो रही चैट और मजेदार होगी.
किसी खास को पर्सनल पर चैट
अगर आप और आपका दोस्त एक ही ग्रुप में शामिल है और आपको उनसे बात करनी है तो उनके पर्सनल इनबौक्स में जाकर चैट करें. ध्यान रहे कि, ग्रुप में आप दोनों के चैट से बाकी लोग परेशान हो सकते हैं.
मैसेज करते वक्त समय का रखें ध्यान
व्हाटसऐप ग्रुप में आपके अलावा और भी कई लोग शामिल रहते हैं. ऐसे में ग्रुप में मैसेज करते वक्त समय का ध्यान रखना जरुरी होता है. खासकर उस समय जब बाकि यूजर्स अपने काम में व्यस्त हो.
फालतू बातें ना करें
ग्रुप में हमेशा कोशिश करें कि छोटी और प्वाइंट-टू-प्वाइंट बात करें. किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है कि वह आपके लंबे मैसेज को समय निकाल कर पढ़े.
ग्रुप से हटने से पहले दें जानकारी
किसी भी व्हाटसऐप ग्रुप को छोड़ने या उससे एक्जिट होने से पहले ग्रुप मेंबर को इसकी जानकारी देनी चाहिए.