EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
छेड़छाड़, ऐसिड अटैक और किडनैपिंग जैसी वारदातों के कारण आजकल खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा हो गया है. ऐसे में सेफ्टी टेक्नौलजी कंपनी Yepzon Oy ने महिलाओं और बच्चों के लिए एक खास ट्रैकिंग डिवाइस येपजोन (Yepzon) को लौन्च किया है.
सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिये सटीक जानकारी सबसे अच्छा हथियार है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा विकसित सुरक्षा तकनीक, मोबाइल सेवा को येपजोन क्लाउड सर्विस के द्वारा प्रदित अनुकूल स्थिति (कम्पेटिबल पोजिशनिंग) तकनीक से जोड़ती है. इस डिवाइस की मदद से दुनिया के किसी भी हिस्से में क्लाउड सर्विस के जरिए कुछ ही सेकंड्स में ट्रैक किया जा सकता है कि वह घर के अंदर हैं या बाहर या फिर विश्व के दूसरे छोर पर. केवल एक बटन दबाने से सेफ्टी अलार्म मोबाइल ऐप के जरिए व्यक्ति की एकदम सही लोकेशन ट्रैक कर लेता है. फोन के साथ पेयर होने में यह डिवाइस मुश्किल से ही एक मिनट लेता होगा और इसकी बैटरी एक बार चार्ज करके हफ्तों तक चल सकती है.
येपजोन (Yepzon) के फाउंडर और चेयरमैन का कहना है कि 2013 में की गुमशुदा लोगों और सुरक्षा संबंधी घटनाओं के बाद हमने इस प्रौडक्ट पर काम करना शुरू किया. इस डिवाइस को घड़ी की तरह कलाई पर पहना जा सकता है और इसके साथ सुरक्षित महसूस किया जा सकता है.
बता दें कि येपजोन फ्रीडम, 3जी और जीपीएस तकनीक के साथ वाई-फाई इनडोर पोजिशनिंग को जोड़ने वाला पहला स्वतंत्र लोकेटर है. येपजोन सभी प्रमुख स्मार्टफोन प्लेटफार्म पर काम करता है, इसमें कोई व्यक्गित जानकारी नहीं पूछी जाएगी और कोई उपयोगकर्ता परिचय (क्रेडियेंशल) भी आवश्यक नहीं है. इस छोटे से उपकरण को पहनना और ले जाना आसान है.