एंड्रायड स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं. शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगता है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के स्पीड को लेकर परेशान हैं, तो ये खबर इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. जो भी यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स के स्लो होने से परेशान हैं, वो नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

थर्ड-पार्टी ऐप लौन्चर इंस्टौल करें

ज्यादातर एंड्रायड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस पर औपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज कर लेती हैं. औपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के अलावा कंपनी के यूजर इंटरफेस में नए विजेट, लेआउट और अन्य फीचर दिया जाता है. वैसे तो कुछ यूजर्स इन कस्टमाइजेशन और फीचर्स को उपयोगी मानते हैं, पर इनमें आपके स्मार्टफोन को स्लो करने की भी क्षमता है. इससे निजात पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, थर्ड-पार्टी लौन्चर. ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा, साथ में आपको पर्सनलाइजेशन का विकल्प भी देगा. Google Play स्टोर उपलब्ध सबसे बेहतरीन लौन्चर में 'Nova Launcher', 'GO Launcher EX' और 'Apex Launcher' शामिल हैं.

बेकार ऐप्स को हटाएं

अगर यूजर ने अपने फोन पर काफी संख्या में ऐप्स इंस्टौल कर रखा है, तो इससे उनका स्मार्टफोन स्लो हो सकता है. जिन ऐप्स को इंस्टौल किया है, उनमें से जिस ऐप को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे फोन से हटा दें. कुछ ऐप्स को अनइंस्टौल नहीं किया जा सकता, खासकर स्मार्टफोन मैनिफैक्चरर द्वारा दिए गए ऐप्स. ऐसे में उन्हें डिसेबल कर देना सही होगा.

कुछ ऐप्स फोन के स्टार्ट होते ही काम करने लगते हैं. वहीं, कुछ निरंतर ही औनलाइन सर्विसेज के साथ सिंक होते रहते हैं. दोनों किस्म के ऐप नाटकीय तौर से स्मार्टफोन को धीमा कर सकते हैं. यह जानने के लिए कि कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं, यूजर को सेटिंग्स में ऐप्स सेक्शन में जाना चाहिए. इसके बाद 'Running' टेब पर स्वाइप करें. अगर ऐसे ऐप्स हैं, जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं और उनका इस्तेमाल नहीं है, तो ऐसे ऐप्स को अनइंस्टौल कर देना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...